Advertisment

Kangana Ranaut-BJP: बीजेपी ने कंगना के बयान से किया किनारा, कहा- रनौत को किसान आंदोलन पर बोलने की इजाजत नहीं, कांग्रेस बोली-ये जुमला तो नहीं

Kangana Ranaut-BJP: बीजेपी ने कंगना के बयान से किया किनारा, कहा- रनौत को किसान आंदोलन पर बोलने की इजाजत नहीं, कांग्रेस बोली-ये जुमला तो नहीं

author-image
BP Shrivastava
Kangana Ranot-BJP

Kangana Ranaut-BJP: बीजेपी ने एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर होने की बात कही थी। एक न्यूज एजेंसी ने सोमवार को बीजेपी की प्रेस रिलीज जारी की। इसमें लिखा है- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए अधिकृत भी नहीं हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828054088535122295

साथ ही बीजेपी ने कंगना को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई बयान ना दें। पार्टी स्टेटमेंट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलने की बात कही गई
(Kangana Ranaut-BJP) है।

[caption id="attachment_631534" align="alignnone" width="489"]publive-image भाजपा की यह प्रेस रिलीज, जिसमें सांसद कंगना रनौत के बयान से असहमति जताई गई।[/caption]

प्रियंका चतुर्वेदी का सवाल- प्रेस रिलीज बीजेपी के लेटरहेड पर क्यों नहीं?

Advertisment

कंगना को लेकर सामने आए बीजेपी की इस रिलीज पर शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ना तो यह बीजेपी के लेटरहेड पर है, ना इस पर किसी के दस्तखत हैं। यह रिलीज भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल्स पर नहीं है। उन्होंने भाजपा टैग करके लिखा कि इसके पीछे कोई वजह है या यह भी एक जुमला
(Kangana Ranaut-BJP) है।

कंगना ने कहा था- सरकार मजबूत ना होती तो पंजाब बांग्लादेश बन जाता

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते
(Kangana Ranaut-BJP) थे।

ये भी पढ़ेंMP News: कानून सबके लिए बराबर… CM Mohan यादव ने कानून तोड़ने वालों को कायदे से समझा दिया!

Advertisment

कांग्रेस ने कहा- कंगना पर NSA लगाया जाए

इस इंटरव्यू के बाद पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कहा था, "कंगना लगातार किसानों पर ऐसे बयान दे रही हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए और उन पर NSA लगाया जाए।" वेरका 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। वे 2017 से 2022 तक पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और दो बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके
(Kangana Ranaut-BJP) हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा, "कंगना ने किसानों को रेपिस्ट कहा है। क्या प्रधानमंत्री मोदी उन पर एक्शन लेंगे या फिर उन्हें भी साध्वी प्रज्ञा की तरह बचा लिया जाएगा।"

कंगना रनौत himachal pradesh news Kangana Ranaut News कंगना रनौत न्यूज kangana ranaut on farmers protest kangana ranaut bjp Kangana Ranaut comment on farmers protest Kangana Ranaut comment on farmers कंगना रनौत कमेंट्स किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत बीजेपी ने दी नसीहत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें