हाइलाइट्स
-
बीजेपी की 3 बड़ी बैठक आज
-
इन मुद्दों पर होगी चर्चा, ये दिग्गज होंगे शामिल
-
शाम 4 बजे होगी कोर कमेटी बैठक
BJP Core Group Meeting: आज मध्यप्रदेश में बीजेपी की ती बड़ी बैठकें हैं। ये बैठकें भोपाल के बीजेपी ऑफिस में चल रही हैं. आपको बता दें कि इस बैठक में एमपी के सभी जिला अध्यक्ष, बीडी शर्मा, प्रदेश संगठन नेता के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. बैठक में लोकसभा चुनाव की कार्यप्रणाली पर चर्चा की जा रही है.
बैठक में इन विषयों पर चल रही चर्चा
लोकसभा चुनाव में नेताओं की परफॉर्मेंस पर मंथन किया जा रहा है. बीजेपी क्लस्टर प्रभारियों की बैठक की जा रही है. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,सीएम मोहन यादव बैठक में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश कर रहे चर्चा.
वहीं दोपहर 12 बजे दूसरी बैठक में बीजेपी के क्लस्टर प्रभारी शामिल होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 7 क्लस्टर प्रभारी मौजूद किए थे। जिन्हों प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई थी।
ये हैं सात क्लस्टर प्रभारी
– विश्वास सारंग, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग
– डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, रीवा और शहडोल संभाग
– नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर-चंबल संभाग
– भूपेंद्र सिंह , बुंदेलखंड
– कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मालवा-निमाड़ क्षेत्र
– कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, महाकौशल क्षेत्र
– डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, उज्जैन संभाग का क्लस्टर प्रभारी
शाम 4 बजे होगी कोर कमेटी बैठक
बीजेपी की तीसरी और आखिरी बैठक शाम 4 बजे होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan), सीएम मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे।
आज होने वाली बैठक लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की 3 बड़ी बैठक हैं। जिनमें चुनाव में कार्य प्रणाली और नेताओं की परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP में होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: डॉ राजौरा का मुख्य सचिव बनना लगभग तय, दो DGP के साथ बदल सकते हैं कई जिलों के कलेक्टर