Advertisment

BJP - Congress : महापौर के साथ 3 पार्षदों ने भी थामा बीजेपी का दामन, सीएम, गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

BJP - Congress : महापौर के साथ 3 पार्षदों ने भी थामा बीजेपी का दामन, सीएम, गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद, M, Home Minister and State President were present

author-image
Bansal News
BJP - Congress : महापौर के साथ 3 पार्षदों ने भी थामा बीजेपी का दामन, सीएम, गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

भोपाल। कटनी महापौर ने प्रीति सूरी ने बीजेपी का दाम थाम लिया है। वे सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रहा कि कटनी महापौर प्रीति सूरी निर्दलीय चुनाव लड़ी, लेकिन उनका मन बीजेपी से जुड़ा रहा है। प्रीति सूरी पहले दो बार बीजेपी की पार्षद रहीं हैं।

Advertisment

प्रति सूरी के साथ कटनी के तीन पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिसमें जिला पंचायत सदस्य अमित भी शामिल हैं। बता दें कि प्रीति सूरी ने  बीजेपी से बागी होकर मेयर का चुनाव लड़ा था। उन्हें जीत मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बीजेपी में शामिल होने से संकेत दिए थे। सोमवार को कटनी में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।

प्रीति सूरी कटनी में भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित के लिए करीब 5 हजार वोटों से हराकर वे कटनी मेयर बनी थीं। इस चुनाव की खास बात यह रही थी कि सूरी ने बागी होकर निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था, जिसके बाद कई दिग्गजों को मात देते हुए उन्होंने महापौर का चुनाव जीता। दरअसल, चुनाव जीते जाने के बाद से ही सूरी ने बीजेपी से जुड़ने की संभावना व्यक्त की थी।

कौन है प्रीती सूरी

- शुरुआती पढ़ाई के कटनी से हुई
- 2009 और 2014 में पार्षद रहीं
- बीजेपी की टिकट पर ही पार्षद बनी
- बाल विकास नगरी विभाग की जिम्मेदारी संभाली
- निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने निष्कासित किया
- टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बगावत की
- बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा
- बीजेपी-कांगेस के दिग्गजों को हराकर मेयर बनीं

Advertisment

कमलनाथ पर सीएम का बायान, कहा- "हम तो पूछेंगे"

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-30-at-4.41.08-PM.mp4"][/video]

मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सवाल-जवाब की बयानबाजी चल रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ जी मेरे सवालों से भाग रहे हैं। वो कह रहे हैं पूछ क्यों रहे हो। हम तो पूछेंगे। तुमने वादे करके पूरे क्यों नहीं किए। जवाब तो देना पड़ेगा। कमलनाथ जी जवाब दें।

कमलनाथ ने किया पलटवार

कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि "शिवराज जी, आप एक बार फिर से अपना झूठ का पुलिंदा लेकर आ गए। आपने भाजपा के "नारी शक्ति संकल्प पत्र" में घोषणा की थी कि "मां और बच्चे के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पर्याप्त परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे।"

Advertisment

madhya pradesh bjp Politics Katni join BJP membership of BJP katni mayor mayor preeti suri preeti suri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें