Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में गाय और गोबर के नाम पर सियासत लंबे समय से चलती आ रही है, लेकिन अब भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को लेकर भी विपक्ष सवाल खड़े करने लगा है। प्रदेश में गाय और गोबर के नाम पर आखिरकार किस तरह की हो रही है सियासत।
यह भी पढ़ें… IPL 2023: हम प्लेऑफ्स में जगह के हकदार नहीं थे, क्वालिफाई न करने पर बोले कप्तान डुप्लेसिस
एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना को विपक्ष ने कटघरे में खड़ा कर दिया है। गौठानों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान की शुरुआत की। 20 मई से शुरू हुआ ये अभियान 24 मई तक चलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता गौठानों तक जाकर वहां की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इतना ही नही बाकायदा फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर भी किए जा रहे है यानी गौठानों के बहाने कांग्रेस सरकार को बीजेपी टारगेट कर रही है।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने की तैयारी कर रखी है। विपक्ष के अभियान का जवाब देने के लिए यूथ कांग्रेस ने भी “मोर गौठान मोर अभिमान” शुरू किया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, पहली बात तो इन्हें गौशाला और गौठान में अंतर समझ नहीं आता। मुख्यमंत्री ने कहा ये केवल गाय के नाम से वोट लेने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें… IPL 2023 Playoffs: 23 मई से शुरू हो रही ट्रॉफी की जंग, जानिए कब-कब होंगे मैच
छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की सराहना पूरे देश भर में की जा रही है। दूसरी ओर विपक्ष सरकार की फ्लैगशिप योजना की पोल खोलने का दावा कर रही है। कुल मिलाकर एक बार फिर प्रदेश में गाय गोबर और गौठान पर जमकर सियासत हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि, गाय गोबर को लेकर शुरू हुई ये सियासत कितनी दूर तक जाएगी?