/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/BJP-CM-Council-Meeting.webp)
हाइलाइट्स
बैठक में मंत्रियों ने की सहभागिता
PM मोदी ने दिया गुड गवर्नेंस पर जोर
CM मोहन ने PM के साथ खिंचवाई फोटो
BJP CM Council Meeting: केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक का दूसरा दिन है। बैठक होने से पहले फोटो सेशन हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाई। इस फोटो सेशन में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी के साथ पहली लाइन में बैठकर फोटो खिंचवाई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817490141750931659
इन मंत्रियों ने की सहभागिता
केंद्रीय बीजेपी कार्यालय में आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ सहभागिता की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/BJP-CM-Council-Meeting-1-859x388.webp)
PM मोदी ने दिया गुड गवर्नेंस पर जोर
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने गुड गवर्नेंस पर जोर दिया। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे एक दूसरे की बेस्ट प्रैक्टिस के मॉडल को लागू करें। साथ ही केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिशन मोड में काम करें। बैठक में 13 मुख्यमंत्री और 15 डिप्टी सीएम शामिल हुए।
[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/BJP-CM-Council-Meeting.mp4"][/video]
सूत्रों की मानें तो बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने काम का हिसाब-किताब दिया। उन्हें पार्टी की तरफ से एक फॉर्मेट दिया गया है, जिसमें अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताने को कहा गया। इसके साथ ही उन योजनाओं को भी बताने को कहा गया, जिन्हें वे अब तक लागू नहीं कर पाए।
ये खबर भी पढ़ें: MP के इस मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड: अब कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु; इसलिए लिया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें