Advertisment

Road Show Of JP Nadda:भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बंगाल में किया रोड शो

Road Show Of JP Nadda:भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बंगाल में किया रोड शो BJP-chief-JP-Nadda-holds-road-show-in-West-Bengal-Malda

author-image
News Bansal
Road Show Of JP Nadda:भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बंगाल में किया रोड शो

मालदा। पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मालदा में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच ‘रोड शो’ किया। फोआरा मोड़ और गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के बीच एक किलोमीटर तक के मार्ग पर विशेष रूप से सजाए गए|

Advertisment

एक वाहन के ऊपर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य के साथ खड़े नड्डा ने उत्साही समर्थकों पर गेंदा के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरीं और हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया। नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित किसानों को उनके अहंकार को पूरा करने के लिए नारा दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1358007932714057729

लोगों ने अपनी छतों एवं बालकनी से ‘रोड शो’ देखा। वे अपने मोबाइल फोन पर ‘रोड शो’ का वीडियो बनाते नजर आए। सड़कों पर जगह-जगह भाजपा के झंडे और बैनर लगे नजर आए। यह काफिला तंग और भीड़भाड़ वाली सड़कों से निकला। पार्टी के झंडे लहराते हुए भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’, ‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘ जे पी नड्डा जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

Bansal News bjp elections Bengal Kolkata road show jp-nadda vidhan sabha rally
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें