दमोह। प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। हाल ही में कांग्रेस ने अजय टंडन का नाम इस सीट से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था। गुरुवार को भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार राहुल लोधी Rahul Lodhi as its candidate for Damoh assembly seat को घोषित कर दिया है। हालांकि राहुल लोधी का नाम पहले से ही भाजपा की तरफ से तय माना जा रहा था। गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है। केंद्रीय चुनाव समिति ने आज शाम दमोह उपचुनाव के लिय बीजेपी की ओर से राहुल लोधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी आज दमोह के दौरे पर पहुंचे थे।
17 अप्रैल को वोटिंग होगी
बता दें कि दमोह सीट पर 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतदान की गणना होगी। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया था कि 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजा आएगा। 30 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे। बता दें कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने 2 लोकसभा और 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।