BJP Candidates List Released : बीजेपी ने दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे मिली जगह

BJP Candidates List Released : बीजेपी ने दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे मिली जगह

महाराष्ट्र।  BJP Candidates List Released  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र में  बीजेपी ने चिंचवाड़ और कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।

 

 

इन उम्मीदवारों के दिए नाम

यहां पर जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में चिंचवाड़ से अश्विनी लक्ष्मण जगताप का नाम दिया गया है तो वही पर कासबा पेठ से हेमंत नारायण रासने का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि, ये नाम महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए है।

 

Image

रसाने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन सीट पर निर्विरोध चुनाव कराने के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन अन्य दल इच्छुक नहीं दिख रहे हैं…लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा भारी मतों से उपचुनाव जीतेगी।’’ फडणवीस ने ट्वीट कर उपचुनावों के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सफलता की कामना की। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि चूंकि ये उपचुनाव मौजूदा भाजपा विधायकों के निधन के कारण हो रहे हैं, इसलिए वह अन्य दलों से अपील करेंगे कि वे चुनाव न लड़ें, ताकि भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए जाएं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password