सरगुजा। जिले के सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एवं भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी।
बिहारी लाल तिर्की ने लगाई थी याचिका
जिले के ही लखनपुर ब्लॉक में रहने वाले बिहारी लाल तिर्की ने बिलासपुर हाईकार्ट में एक याचिका दायर की थी।
बता दें कि बिहारी लाल तिर्की भी बीजेपी के ही कार्यकर्ता हैं, इन्होंने अपनी याचिता में बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र को संदिग्ध बताया है।
साथ ही इसकी गहनता से जांच की मांग की है।
रायगढ़ कलेक्टर को दिया आदेश
गुरूवार को इसी मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई की याचिकाकर्ता की मांग को कोर्ट ने जायज ठहराया है।
अब इस मामले में हाईकोर्ट ने रायगढ़ कलेक्टर को आदेश दिया है कि रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र जांच करें।
जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध होने पर दायर की याचिका
वहीं इस संबंध में याचिकाकर्ता बिहारी लाल तिर्की का कहना है कि बिलासपुर हाईकोर्ट में सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो का जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध होने की आशंका पर HC बिलासपुर में याचिका लगाई है थी।
याचिका में कही गई ये बात
हाईकार्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि रामकुमार टोप्पो का जाति प्रमाणपत्र साल 2017 में पहली बार जारी किया गया था।
इसके मुताबिक रामकुमार के पिता गणेश राम झारखंड प्रवासी बताए गए थे।
इस जाति प्रमाणपत्र को जारी करने के लिए पहले तो 2 दिसंबर साल 2022 को एक प्रस्ताव भी ग्रामसभा से पास कराया गया था।
इसी प्रस्ताव पर यातिकाकर्ता का कहना है कि रामकुमार टोप्पो के पिता गणेश राम उरांव जाति के थे।
इसका विवरण नहीं मिलता है। यह नियम 2 व 3(3)(ई)(प) के तहत ऐसी अनिवार्य आवश्यकता को पूरा न करने के समान है।
जिला स्तर पर समिति करेगी जांच
जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उनका जाति प्रमाण पत्र असली है या नहीं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए इसके लिए रायगढ़ कलेक्टर को निर्देशित किया है।
अब जिला स्तर पर एक समिति इसकी जांच करेगी।
बीजेपी कार्यकर्ता की सगठन में की शिकायत
बीजेपी कार्यकर्ता की इस शिकायत के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष जिला ललन प्रताप सिंह ने कहा है कि टिकट पूरे दस्तोवेजों की जांच करने के बाद ही दी गई है।
उन्होंने बिहारी लाल तिर्की की शिकायत संगठन के शीर्ष नेताओं से की गई है। अब संगठन उन पर कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Health Updates: क्या एयर पॉल्यूशन से होती है माइग्रेन की समस्या? जानें लक्षण
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को रहेगा मूल नक्षत्र, ये रहा राहुकाल, गुलिक काल और शुभ मुहूर्त
बेहद खास है नासा का साइकी एस्ट्रॉइड मिशन, धरती के इस रहस्य को सुलझाएगा
सरगुजा न्यूज, सीतापुर न्यूज , सीतापुर विधानसभा, सीतापुर उम्मीदवार बीजेपी, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, Surguja News, Sitapur News, Sitapur Assembly, Sitapur Candidate BJP, Chhattisgarh Election 2023