पश्चिम बंगाल। (भाषा) भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी (Bengal Elections 2021) ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से होगा। अधिकारी (Bengal Elections 2021) ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Suvendu Adhikari Nomination)और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की। अधिकारी (Suvendu Adhikari Nomination) दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। तृणमूल की टिकट पर 2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी।
West Bengal polls: Suvendu Adhikari files nomination from Nandigram
Read @ANI Story | https://t.co/Kei9FSohTd pic.twitter.com/eFHy4ZCqqp
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2021
10 मार्च को ममता बनर्जी ने किया था नामांकन दाखिल
इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम (Suvendu Adhikari Nomination) से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन (Bengal Elections 2021) करने से पहले ममता ने भी नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ममता बुधवार को ही नंदीग्राम में धक्का लगने से घायल हो गई थीं। उनके पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया (Bengal Elections 2021) गया।