Advertisment

BJP Candidate List MP: टिकट बंटते ही सामने आई BJP की अंदरूनी कलह, जबलपुर के प्रत्याशी आशीष दुबे के विरोध में अजय विश्नोई ने किया ट्वीट

BJP Candidate List MP: टिकट बटते ही सामने आई BJP की अंदरूनी कलह, जबलपुर के प्रत्याशी आशीष दुबे के विरोध में अजय विश्नोई ने किया ट्वीट

author-image
Rohit Sahu
BJP Candidate List MP: टिकट बंटते ही सामने आई BJP की अंदरूनी कलह, जबलपुर के प्रत्याशी आशीष दुबे के विरोध में अजय विश्नोई ने किया ट्वीट

हाइलाइट्स

  • टिकट बंटने के साथ प्रत्याशियों का शुरू हुआ विरोध
  • बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने अपने पार्टी के नेता पर कसा तंज 
  • पार्टी के निर्णय के साथ बने रहने और साथ काम करने की भी बात कही 
Advertisment

BJP Candidate List MP: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें कुल 195 नाम शामिल है. मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होते ही बीजेपी में अंदरूनी कलह देखने को मिली. बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी पर व्यंग कसा है.

   जबलपुर के बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में ट्वीट

बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के विरोध में एक्स पर पोस्ट किया. दरअसल बीजेपी ने जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट दिया है. इसी पर व्यंगात्मक शैली में अजय विश्नोई ने लिखा कि पार्टी के निर्णय का स्वागत है, हमें भूलना होगा कि हमारे चुनाव में आशीष जी ने पार्टी के विरोध में काम किया था. बीजेपी को जिताना हमारा लक्ष्य है, मैं ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़ आया हूं . स्वस्थ होते ही चुनावी मैदान में आऊंगा.

https://twitter.com/AjayVishnoiBJP/status/1763925735440302504

बता दें अजय विश्नोई जबलपुर जिले की पाटन सीट से बीजेपी के विधायक हैं. अजय विश्नोई ने पहले भी पार्टी के नीतियों पर सवाल उठाए हैं. अजय विश्नोई ने साल 2023 में शिवराज सरकार को आईना दिखाया था. तब उन्होंने कहा था कि मेडिकल एजुकेशन के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाए. और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, क्योंकि मेडिकल यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों के ना होने के चलते मेडिकल एजुकेशन की ना सिर्फ पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि छात्रों की भी पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं दिख रही हैं.

Advertisment

   यह भी पढ़ें: BJP Loksabha MP Candidates List: MP में 6 सांसदों के टिकट कटे, 5 सीटों पर चेहरे बदले, शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

jabalpur news ajay vishnoi Lok sabha election 2024 ashish dubey BJP Candidate List MP BJP candidates Dispute BJP infighting starts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें