रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 20 दिंसबर को निकाय चुनाव की वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं यह चुनाव छत्तीसगढ़ बेलेट पेपर से होंगे। बता दें कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को किया पीछे, प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने नगर पंचायत नरहरपुर चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। भाजपा ने एक पार्षद को छोड़ 11 पार्षदों के टिकट काटे हैं। वहीं यह सूची देर रात जारी कि गई है। नगर पंचायत वार्ड क्र.10 के मुकेश संचेती को दुबारा मौका मिला है।
कांग्रेस भी जारी कर सकती है अपनी सूची
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक आज आयोजित होनी है। इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन होगा। वहीं बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। बैठक आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। जानकारी के मुताबिक पीसीसी का पैनल तैयार कर लिया गया है सिंगल नाम पर तत्काल घोषणा कर दी जाएगी।