Advertisment

KHAIRAGADHCHUNAV: भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल बैठे धरने पर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के वोटरों में दिखा उत्साह,

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल बैठे धरने पर जानिए क्या थी वजह क्यों...उठे की नहीं...BJP candidate Komal Janghel sat on the dharna, know....

author-image
Gourav Sharma
KHAIRAGADHCHUNAV: भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल बैठे धरने पर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के वोटरों में दिखा उत्साह,

खैरागढ़ उप  चुनाव में मतदान जारी है और बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मतदान में पूरी  नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच छुईखदान के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बने बूथ पर हंगामा हो गया है। यहां भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान केंद्र के अंदर जा रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद कोमल जंघेल ने नाराजगी जताई और पुलिसकर्मी को वहां से हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इसके बाद अफसर वहां पहुंचे और जंघेल से बात की। अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी को पहचान नहीं पाने के कारण दिक्कत हुई, जवान को वहां से हटा दिया जाएगा। इसके बाद कोमल जंघेल ने धरना खत्म कर दिया।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें