हाइलाइट्स
-
ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी
-
बीजेपी संभागीय ऑफिस के बाहर दो गुट आपस में भिड़े
-
बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच फायरिंग में एक युवक घायल
BJP Candidate Bharat Singh: ग्वालियर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह संभागीय कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों का भी जमावड़ा लगा हुआ था. इसी बीच पार्टी के दो गुटों में आपसी बहस हो गई और बात गोलीवारी तक पहुंच गई. इस घटना में एक युवक को कंधे के ऊपर गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भारत सिंह कुशवाह के जाने के कुछ देर बाद हुआ हंगामा
बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह (BJP Candidate Bharat Singh) को प्रत्याशी घोषित किया है. वे रविवार को पार्टी ऑफिस पहुंचे थे. उनके जाने के बाद दो समर्थकों में जमकर विवाद हो गया. ये दोनों ही गुट भारत सिंह कुशवाह के समर्थक हैं. बताया जा रहा है कि दोंनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. मारपीट की इस घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पुलिस की हिरासत में आरोपी
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जनकगंज थाना पुलिस की चौकी है. हंगामे की सूचना लगने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और गोली चलाने वाले दूसरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस नहीं है.
बता दें ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम रेस में शामिल था, लेकिन बीजेपी ने भारत सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया. वे ग्वालियर ग्रामीण से 2 बार विधायक रहे हैं. तीसरे विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद भी उम्मीदवार बनाए जाने पर हर कोई हैरान था.