CG BJP: बीजेपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.प्रत्याशियों के नामों को लेकर अटकलों और कयासों का दौर शुरु हो चुका है.फरवरी में कभी भी बीजेपी (CG BJP) के प्रत्याशियों की सूची आ सकती है.माना जा रहा हैकि बीजेपी एक बार फिर विधानसभा की तरह ही नए चेहरों पर दांव लगा सकती है.इनमें विधायक और पूर्व सांसदों को भी मौका मिल सकता है.
सम्बंधित खबर:
2024 की रेस में ये नाम शामिल
छत्तीसगढ़ में जिले के अनुसार इन नामों को प्रत्याशियों (CG BJP) के लिए चुना जा सकता है.
रायपुर से सुनील सोनी, डॉ विजय शंकर मिश्रा, केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, शिवरतन शर्मा
दुर्ग से सांसद विजय बघेल, सरोज पांडेय के नाम की चर्चा
बिलासपुर से लखनलाल साहू, भूपेंद्र सवन्नी, अमर अग्रवाल
जांजगीर चांपा से गुहाराम अजगले, निर्मल सिन्हा, कमला देवी पाटले, कृष्णमूर्ति बांधी
सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रामसेवक पैकरा, कमलभान मरावी, चंपादेवी पावले
रायगढ़ से गेंदबिहारी सिंह, रोहित साय, गणेशराम भगत, रवि भगत
बस्तर से दिनेश कश्यप, लच्छूराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप
कांकेर से मोहन मांडवी, विकास मरकाम, राधेलाल नाग
महासमुंद से चुन्नीलाल साहू, चंदूलाल साहू, अजय चंद्राकर
राजनांदगांव से संतोष पाण्डेय, मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, कोमल जंघेल
कोरबा से सरोज पांडेय, जोगेश लांबा, विकास महतो, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, अनुराग सिंह देव का नाम शामिल है.
सम्बंधित खबर:
सर्वे के आधार पर होगा निर्णय
हालांकि टिकट का फैसला सर्वे के आधार पर ही होगा.राष्ट्रीय संगठन के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (CG BJP) ने भी सर्वे कराया है.डिप्टी सीएम अरुण साव कहते हैं कि बीजेपी ने हमेशा नए चेहरों को मौका दिया है.पार्टी योग्य उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी.
ऐलान की तैयारी में बीजेपी
बीजेपी (CG BJP) प्रत्याशियों का ऐलान करने की तैयारी में हैं.वहीं कांग्रेस बीजेपी की तैयारियों पर तंज कस रही है.कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर का कहना है कि बीजेपी के पास कोई रणनीति नहीं है.बीजेपी इस बार कुछ भी कर ले फायदा नहीं होगा. बीजेपी में अब सूची का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.मौजूदा सांसदों की धड़कनें बढ़ी हैं.तो नए चेहरों की उम्मीद परवान चढ़ी हुई हैं.अब देखना हैं कि बीजेपी कब तक सूची करेगी.क्या बीजेपी इस बार भी चौकाएगी या फिर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताएगी.