Advertisment

बयानबाजी के खिलाफ एक्शन मोड में बीजेपी: देवरी समेत कई जिलों के विधायक भोपाल तलब; मऊगंज विधायक ने लौटाई सुरक्षा

MP MLAs Called Bhopal: मध्यप्रदेश में विधायकों की बयानबाजी के खिलाफ बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। कई विधायकों को भोपाल तलब किया गया है।

author-image
Ujjwal Rai
mohan yadav

MP MLAs Called Bhopal: मध्यप्रदेश में विधायकों की बयानबाजी के खिलाफ बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी ने पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विधायकों को आज (14 अक्टूबर) भोपाल तलब (MP MLAs Called Bhopal) किया है।

Advertisment

इसे लेकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'आज पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसी दौरान जिन विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं हैं, उन पर भी चर्चा होगी। जिन विधायकों के विषय पार्टी के संज्ञान में आए हैं, उनसे चर्चा करने के लिए आज उन्हें बुलाया गया है।'

झाबुआ ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पर छापा: मेघनगर में नारकोटिक्‍स टीम ने मारा छापा; 168 करोड़ की MD ड्रग्‍स जब्‍त, 4 आरोपी अरेस्‍ट

इन विधायकों को किया तलब

सागर जिले (MP MLAs Called Bhopal) की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, नरियावली विधायक समेत प्रदीप पटेल और प्रदीप लारिया को भोपाल तलब किया गया है।

Advertisment

मऊगंज विधायक ने लौटाई सुरक्षा

मऊगंज MLA प्रदीप पटेल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अब सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं लौटा दी हैं। यही नहीं, बल्कि वे बिना सुरक्षा बस में सफर करते नजर आए।

pradeep patel

मऊगंज विधायक का वीडियो आया था सामने

मध्यप्रदेश (MP MLAs Called Bhopal) के मऊगंज में पिछले हफ्ते बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हाे गए थे। इस दौरान वे हाथ जोड़कर कहने लगे थे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया था।

बता दें कि विधायक अपने इलाके में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप हैं।

Advertisment

सरकारी सिस्टम पर उठाया सवाल

विजयराघवगढ़ विधायक (MP MLAs Called Bhopal) संजय पाठक ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ का मामला उठाया था, जिसके जरिए वे सरकारी सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं।

देवरी विधायक ने दिया था इस्तीफा!

देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा था। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि उन्होंने आक्रोश में आकर ऐसा कर दिया था।

ये भी पढ़ें...MP-UP लगाएंगे 8000 मेगावाट का सोलर प्लांट: किसानों को होगा फायदा, देने होंगे सिर्फ इतने रुपए

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें