MP MLAs Called Bhopal: मध्यप्रदेश में विधायकों की बयानबाजी के खिलाफ बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी ने पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विधायकों को आज (14 अक्टूबर) भोपाल तलब (MP MLAs Called Bhopal) किया है।
इसे लेकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘आज पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसी दौरान जिन विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं हैं, उन पर भी चर्चा होगी। जिन विधायकों के विषय पार्टी के संज्ञान में आए हैं, उनसे चर्चा करने के लिए आज उन्हें बुलाया गया है।’
इन विधायकों को किया तलब
सागर जिले (MP MLAs Called Bhopal) की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, नरियावली विधायक समेत प्रदीप पटेल और प्रदीप लारिया को भोपाल तलब किया गया है।
मऊगंज विधायक ने लौटाई सुरक्षा
मऊगंज MLA प्रदीप पटेल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अब सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं लौटा दी हैं। यही नहीं, बल्कि वे बिना सुरक्षा बस में सफर करते नजर आए।
मऊगंज विधायक का वीडियो आया था सामने
मध्यप्रदेश (MP MLAs Called Bhopal) के मऊगंज में पिछले हफ्ते बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हाे गए थे। इस दौरान वे हाथ जोड़कर कहने लगे थे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया था।
बता दें कि विधायक अपने इलाके में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप हैं।
सरकारी सिस्टम पर उठाया सवाल
विजयराघवगढ़ विधायक (MP MLAs Called Bhopal) संजय पाठक ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ का मामला उठाया था, जिसके जरिए वे सरकारी सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं।
देवरी विधायक ने दिया था इस्तीफा!
देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा था। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि उन्होंने आक्रोश में आकर ऐसा कर दिया था।
ये भी पढ़ें…MP-UP लगाएंगे 8000 मेगावाट का सोलर प्लांट: किसानों को होगा फायदा, देने होंगे सिर्फ इतने रुपए