/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-73-1.jpg)
हाइलाइट्स
बीजेपी गांव चलो अभियान की शुरुआत कल से
अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
7 से 11 फरवरी तक चलेगा गांव चलो अभियान
BJP Gaon Chalo Abhiyaan: देश भर के गांव में बीजेपी विकास पर चर्चा के लिए कल से बीजेपी गांव चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस गांव चलो,घर-घर चलो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है. यह अभियान 7 से 11 फरवरी तक गांव तथा नगरीय क्षेत्रों से गुजरेगा.
इस अभियान के अंतर्गत एक-एक गांव तथा नगरीय क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे.
गाँव विकसित भारत विकसित
बीजेपी गांव चलो अभियान का उद्देश्य से देश के हर गांव को विकसित करना है. इस अभियान के संबंध में पीएम ने कहा है कि "भारत विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है". इस गांव चलो अभियान में गांवों की जनता से 24 घंटे प्रवास के माध्यम से संपर्क किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा.
कार्यकर्ताओं से एकत्रित करेंगे डाटा
7 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले अभियान में एक गांव में एक प्रभारी 24 घंटे रहकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर डाटा एकत्रित करेंगे. इसके अलावा अभियान में बूथ कमेटी की रिपोर्ट, वोटर से मुलाकात, सामाजिक संरचना में गांव की राजनीतिक स्थिति, शासन की योजनाओं के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया, मन की बात प्रसारण कार्यक्रम, चुनावी प्रचार प्रसार के तौर- तरीके, स्थानीय जनप्रतिनिधि में भाजपा की संख्या का आकलन करेंगे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें