Advertisment

BJP Gaon Chalo Abhiyaan: लोकसभा चुनावों के लिए ग्रामीणों को साधने में जुटी बीजेपी, कल से गांव चलो अभियान की शुरुआत

BJP Gaon Chalo Abhiyaan: देश भर के गांव में बीजेपी विकास पर चर्चा के लिए कल से बीजेपी गांव चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

author-image
Manya Jain
BJP Gaon Chalo Abhiyaan: लोकसभा चुनावों के लिए ग्रामीणों को साधने में जुटी बीजेपी, कल से गांव चलो अभियान की शुरुआत

हाइलाइट्स 

  • बीजेपी गांव चलो अभियान की शुरुआत कल से
  • अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
  • 7 से 11 फरवरी तक चलेगा गांव चलो अभियान
Advertisment

BJP Gaon Chalo Abhiyaan: देश भर के गांव में बीजेपी विकास पर चर्चा के लिए कल से बीजेपी गांव चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है.  इस गांव चलो,घर-घर चलो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है. यह अभियान 7 से 11 फरवरी तक गांव तथा नगरीय क्षेत्रों से गुजरेगा.

इस अभियान के अंतर्गत  एक-एक गांव तथा नगरीय क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे.

   गाँव विकसित भारत विकसित 

बीजेपी गांव चलो अभियान का उद्देश्य से देश के हर गांव को विकसित करना है. इस अभियान के संबंध में पीएम ने कहा है कि "भारत विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है". इस गांव चलो अभियान में गांवों की जनता से 24 घंटे प्रवास के माध्यम से संपर्क किया जाएगा.

Advertisment

उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा.

   कार्यकर्ताओं से एकत्रित करेंगे डाटा 

7 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले अभियान में एक गांव में एक प्रभारी 24 घंटे रहकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर डाटा एकत्रित करेंगे. इसके अलावा अभियान में बूथ कमेटी की रिपोर्ट, वोटर से मुलाकात, सामाजिक संरचना में गांव की राजनीतिक स्थिति, शासन की योजनाओं के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया, मन की बात प्रसारण कार्यक्रम, चुनावी प्रचार प्रसार के तौर- तरीके, स्थानीय जनप्रतिनिधि में भाजपा की संख्या का आकलन करेंगे.

Chhattisgarh News in Hindi chhattisgarh bjp gaonn chalo abhiyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें