हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी का मंथन
-
29 फरवरी के बाद जारी पहली लिस्ट
-
उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी ने बीते मंगलवार को मंथन हुआ है.
बता दें भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधायक-सांसदों की बैठक हुई थी.
जिसके बाद प्रदेश पदाधिकारी (Loksabha Election 2024) सहित बीजेपी कोर कमेटी और फिर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई.
इन बैठकों में 23 लोकसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है.
संभावना है कि 29 फरवरी को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति बैठक होने के बाद लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
संबंधित खबर:
रायशुमारी में इन सीटों से ये नाम
बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में रायशुमारी में 23 लोकसभा सीटों पर इन नामों पर चर्चा की गई है
भोपाल से विदिशा वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, सुमित पचौरी
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव रामपाल सिंह
गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव
इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय, शंकर लालवानी पुष्यमित्र भार्गव
मंदसौर से देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया मदन राठौर, सुधीर गुप्ता
सागर से गौरव सिरोठिया, राजबहादुर सिंह रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े
ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशवंत इंद्रापुरकर जयभान सिंह पवैया, विवेक शेजवलकर
बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन, वैभव पंवार, मौसम बिसेन
खजुराहो से वीडी शर्मा, संजय पाठक
बैतूल से डीडी उईके, मंगल सिंह धुर्वे, डॉ. महेंद्र सिंह
रीवा से जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी अजय सिंह
सतना से गणेश सिंह, सपना वर्मा, योगेश ताम्रकार
पहली बार लोकसभा चुनाव में रायशुमारी
जानकारी के मुताबिक पार्टी में ऐसा पहली बार हुआ है कि लोकसभा (Loksabha Election 2024) सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी की जा रही है.
इस रायशुमारी में कैबिनेट के मंत्रियों से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारीयों तक ने अपनी राय दी है.
चर्चा ये भी है कि बीजेपी के नमो ऐप पर सक्रिय न रहने वाले सांसदों की टिकट भी कट सकती है. जिससे नए चेहरों को मौका मिल सकता है.