रायपुर। बीजेपी ने सीनियर लीडर रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। विधानसभा का सत्र आगामी 19 से 21 दिसंबर को होने वाला है। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
रामविचार नेताम लगातार 6 बार विधायक बन चुके हैं। नेताम पाल विधानसभा से 4 बार और रामानुजगंज से एक बार फिर से विधायक बने हैं। वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। विधानसभा के अफसर शीत कालीन सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं।
विकसित भारत यात्रा आयोजन आज
रायपुर। आज डिप्टी सीएम अरुण साव विकसित भारत यात्रा आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत बिलासपुर से हो रही है। डिप्टी सीएम साव 12 बजे रायपुर से बिलासपुर से जाएंगे। वे दोपहर 3 बजे बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में विकसित भारत यात्रा शुभारंभ करेंगे। यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम साव 7.30 बजे एसईसीएल मैदान में स्वदेशी मेला का अवलोकन करेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा निकालेंगे विजय रैली
इसके अलावा कवर्धा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा विजय रैली निकालेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह रैली दोपहर 12 बजे से कवर्धा में 3 किलोमीटर लंबी तक निकाली जाएगी। इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा बाइक रैली निकाल कर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का स्वागत करेगी।
बीजेपी विधायक आज करेंगे पुल का लोकार्पण
रायपुर। आज रायपुर रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण होगा। इस पुल का लोकार्पण बीजेपी विधायक करेंगे। दोपहर 12.30 बजे रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढे़ं
Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम