BJP Observers: बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते दिनों से चर्चाओं के बाद आज बीजेपी ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों का ऐलान (BJP Appoint Observers) कर दिया है। MP में मनोहर लाल, के.लक्ष्मण, आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों के नामों का हुआ ऐलान | BJP Supervisor announced
.#bjpsupervisor #BJPGovernment #MPNews #CGNews #cmface
.https://t.co/WbRi6jHSxK— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 8, 2023
तीनों राज्यों में ये नाम हैं शामिल
आपको बता दें ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी द्वारा तीनों जीते हुए राज्यों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पर्यवेक्षक नियुक्त (BJP Appoints Observers) कर दिए हैं। जिसमें MP में मनोहर लाल, के.लक्ष्मण, आशा लकड़ा को नियुक्त किया गया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, राजस्थान में राजनाथ विनोद तावडे, सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
10 दिसंबर को सीएम का नाम होगा तय
एमपी में मनोहर लाल, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे। बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है।
कौन-कहां का पर्यवेक्षक?
मध्यप्रदेश ( MP BJP Observers)
मनोहर लाल, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा
छत्तीसगढ़ (CG BJP Observers)
अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत कुमार
राजस्थान ( Rajasthan BJP Observers)
राजनाथ, विनोद तावड़े, सरोज पांडे