Advertisment

Maharashtra Election : 2024 में बजेगा बीजेपी का डंका ! अधिकतर लोकसभा सीट जीतने के लिए की ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीट और राज्य की अधिकतर लोकसभा सीट जीतने के लिए ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा की।

author-image
Bansal News
Maharashtra Election : 2024 में बजेगा बीजेपी का डंका ! अधिकतर लोकसभा सीट जीतने के लिए की ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा

नासिक। महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे के साथ सत्ता साझा कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीट और राज्य की अधिकतर लोकसभा सीट जीतने के लिए ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा की।

Advertisment

महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल ने ‘महाविजय 2024’ की रूपरेखा पेश की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दो- दिवसीय बैठक के समापन के अवसर पर कहा कि एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार वैध है और सत्ता में बनी रहेगी। उन्होंने यह टिप्पणी उद्धव ठाकरे-नीत शिवसेना गुट की ओर से मौजूदा सरकार के पतन का पूर्वानुमान लगाए जाने के सदंर्भ में की। उन्होंने कहा, ‘‘हम 200 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’’

फडणवीस ने कहा कि जून 2022 में सत्ता में आई मौजूदा सरकार संवैधानिक नियम कायदों के साथ आई है। उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में राज्य भाजपा की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय ‘हमारे पक्ष’ में ही फैसला देगा। उन्होंने यह टिप्पणी शिंदे गुट के 16 विधायकों के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट द्वारा दायर याचिका के संदर्भ में की। उद्धव ठाकरे-नीत गुट का नाम लिये बिना वरिष्ठ भाजपा ने उन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि सरकार गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई है और कई सदस्यों (शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना) को (उच्चतम न्यायालय द्वारा) अयोग्य ठहराया जाएगा।

फडणवीस ने कहा, ‘‘यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है ताकि ठाकरे गुट के बाकी बचे 10-15 विधायक भी बगावत न करें। हमने जो भी किया वह नियमों के अनुसार और संविधान के तहत किया। हमारी सरकार ‘गद्दार’ नहीं है, बल्कि ‘खुद्दार’ है।’’उन्होंने आरोप लगाया कि महा विकास आघाड़ी (नवंबर 2019 से जून 2022) के शासन को भ्रष्टाचार के लिए जाना जाएगा, जिसमें कोई विकास कार्य नहीं हुआ।’’फडणवीस ने कहा, ‘‘पिछली सरकार में एक भी विकास परियोजना नहीं बनी।’’ उन्होंने दावा किया कि शिंदे-नीत सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

Advertisment

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे-नीत शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने कहा था कि मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी। फडणवीस ने कहा कि शीर्ष अदालत बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने से जुड़े मामले पर 14 फरवरी को सुनवाई शुरू करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनसेवा का 20-20 मैच खेल रहे हैं, जबकि महा विकास आघाड़ी सरकार भ्रष्टाचार का टी-20 मैच खेल रही थी।’’ फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने राज्य कार्यकारी की बैठक नासिक में आयोजित करने का फैसला किया, क्योंकि पार्टी की यात्रा में शहर का विशेष महत्व है। इस अवसर पर भाजपा नामित विधान पार्षद श्रीकांत भारतीय, पीयूष गोयल सहित राज्य के मंत्री मौजूद रहे।

Maharashtra Maharashtra News Maharashtra Politics General Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election Lok sabha election 2024 2024 lok sabha elections 2024 loksabha elections election 2024 maharashtra mlc election maharashtra assembly elections 2024 elections amit shah maharashtra assembly elections 2024 general election 2024 indian general election 2024 maharashtra election 2019 maharashtra election news maharashtra elections 2019
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें