Advertisment

BJP Foundation Day: मुस्लिम भाई-बहन दबाव में बोले या ना बोले, लेकिन मोदी की योजनाओं से अंदर से खुश है

BJP 46th foundation day: प्रदेश बीजेपी कार्यालय में स्थापना दिवस पर फहराया बीजेपी ध्वज। भारत माता व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

author-image
Bansal news
वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 159 के सम्मेलन को प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित किया।

वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 159 के सम्मेलन को प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित किया।

हाइलाइट्स

  • भाजपा का 46वां स्थापना दिवस मना
  • प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया भाजपा ध्वज
  • स्थापना दिवस को पर्व के रुप में मनाया
Advertisment

BJP 46th foundation day: भोपाल के प्रदेश कार्यालय में रविवार, 6 अप्रैल को बीजेपी का 46वां स्थापना दिवस मनाया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने ध्वज फहराया। भारत माता और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

भोपाल की मध्य विधानसभा के बूथ क्र 159 के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुस्लिम भाई-बहन अपने घर में दबाव में बोले या ना बोले, लेकिन वो अंदर से खुश है क्योंकि, जिन तीन शब्दों में मुस्लिम बहनों का जीवन खत्म हो जाता था। तीन तलाक बिल लागू के बाद से अब यदि कोई शौहर तलाक कहता है तो, सीधे जेल जाता है।

मोदी की योजनाओं से मुस्लिम भाई-बहन के जीवन में बदलाव आया

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ने मुस्लिम भाई-बहन  भाजपा को वोट देंगे, नहीं देंगे, ये अलग बात है, लेकिन यदि आप अपने पड़ोस के किसी मुस्लिम भाई-बहन से पूछेंगे कि क्यां आपके जीवन में बदलाव है तो, वो ईमानदारी से कहेंगे कि हमारे जीवन में मोदी की योजनाओं से बदलाव आया है।

Advertisment

ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर संगठन को और मजबूत करेंगे

इससे पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्होंने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेते है कि इस यात्रा में अनवरत हम सब कार्यकर्ता एक यात्री के तौर पर अथक परिश्रम के साथ अपने संगठन को और ताकत और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर घर-घर जाएंगे। भाजपा की रीति-नीतियों से अगवत कराएंगे।

publive-image

ये भी पढ़े:  MP News: मध्यप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक, बढ़ेगा एक और प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा

प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए ये एतिहासिक दिन

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज भाजपा का 46वां स्थापना दिवस है। जिसे एक पावन पर्व रुप दिया है। यह दिन प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए एतिहासिक दिन है। आज भाजपा दुनिया का सबसे बडा़ राजनीतिक दल बना है। भारत के हर गरीब के जीवन को बदलने का संकल्प जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने लिया था, अटलजी ने कहा था कि अंधेरा घटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। हर पीएम मोदी के हर क्षेत्र में कमल खिल रहा है।

Advertisment

6 अप्रैल 1980 को हुई थी भाजपा की स्थापना

प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इस अवसर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में मिठाई का वितरण किया गया। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मिठा कर भारत माता के जयकारे लगाए। इस अवसर पर मप्र मंत्री चेतन कश्यपए कृष्णा गौरए प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौनए प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानीए विधायक रामेश्वर शर्माए प्रदेश मंत्री राहुल कोठारीए प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉण् राघवेन्द्र शर्माए प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारीए जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ayodhya Ram Navami Live Update: भगवान राम के लालट पर में सू्र्य देवता ने किया तिलक, विशेष आरती से गूंजी पूरी अयोध्या

Ayodhya Ram Navami Live Update:  राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। आज दोपहर 12 बजे रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का दुर्लभ और ऐतिहासिक संयोग बना और रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक लगाया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

PM Modi mp bjp khajuraho BJP state office BJP 46th foundation day Bhopal BJP4 BJP state president V.B. Sharma BJP flag Minister Chetan Kashyap
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें