शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुर्जर समाज की ओर से भगवान श्री देवनारायण जयंती महोत्सव के तहत शोभायात्रा का आयोजन हुआ। यात्रा में युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरत में डाल देने वाले करतब दिखाए। स्थानीय गायत्री शक्तीपीठ से बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई एबी रोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास पहुंची। जहां महाआरती कर प्रसादी का वितरण कर धर्मसभा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का मार्ग पर जगह-जगह गणमान्य नागरिकों ने भी पूजा अर्चना कर समाजजनो का विभिन्न वर्गो व राजनैतिक व समाजिक क्षेत्र के लोगो ने विधायक हुकुमसिंह कराडा, भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा मक्सी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहनसिंह पटेल (खाटूजी),मो.बडोदिया जनपद अध्यक्ष मोतीसिंह कराडा, शाजापुर जनपद उपाध्यक्ष इन्दर सिंह बडाल सुल्तानपुरा, जिला पंचायत सदस्य जगदीश कराडा का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में समाजबंधुओं द्वारा देवनारायण भगवान की झांकी सजाई गई थी। इस दौरान समाज के युवाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। युवाओं द्वारा दिखाए गये करतब को देखने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। धर्म सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने कहा कि हमारे जीवन में परिवर्तन लाना होगा, जिससे की देश, समाज और धर्म का विकास हो। समाज की संस्कृति को जीवंत रहने व समाज में आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए आपस में ऐसे आयोजनों से भाईचारे की भावना बढ़ने के साथ समाज की दशा और दिशा सुधारने के लिए शिक्षा पर जोर देने को लेकर अपने विचार रखे।
विधायक हुकुमसिंह कराडा ने संबोधित करते हुए समाज के उत्थान को लेकर मंच से अपने विचार रखे और शिक्षा पर जोर देने के साथ ही कुप्रथाओं को खत्म करने की बात कही। इस मौके पर गुर्जर समाज के सैकडों समाजबंधु मौजूद रहे।