Advertisment

Birth In Auto: ट्रैफिक जाम में फंसी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ऑटो में ही गूंजी किलकारी, दाई ने कराई डिलेवरी

Birth In Auto: ट्रैफिक जाम में फंसी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ऑटो में ही गूंजी किलकारी, दाई ने कराई डिलेवरी birth-in-auto-a-woman-trapped-in-a-traffic-jam-gave-birth-to-a-child-the-voice-echoed-in-the-auto-itself-the-midwife-made-delivery

author-image
Bansal News
Birth In Auto: ट्रैफिक जाम में फंसी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ऑटो में ही गूंजी किलकारी, दाई ने कराई डिलेवरी

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक महिला ने ऑटो में ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जाम में फंस गई थी। इस कारण महिला की डिलेवरी जाम में फंसे ऑटो में ही कराई गई। जानकारी के मुताबिक महिला जिस ऑटो में बैठी थी वह करीब 1 घंटे तक जाम में फंसा रहा। जाम होने के कारण महिला तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाई। मौके पर ट्रेफिक में ही मौजूद एक दाई ने महिला की ऑटो में ही डिलेवरी करा दी। मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके का बताया जा रहा है।

Advertisment

यह है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के आनंद नगर में रहने वाले नरेश कुशवाहा चॉकलेट फैक्ट्री में मिस्त्री का काम करते हैं। नरेश की पत्नी गर्भवती थी और उनकी डिलेवरी की तारीख आ गई थी। नरेश की गर्भवती पत्नी अनीता को डॉक्टर ने 10 नवंबर की डिलिवरी डेट दी थी। हालांकि 10 तारीख बीत जाने के बाद भी नरेश की पत्नी की डिलेवरी नहीं हुई। बीती सोमवार शाम को जब अनीता को प्रसव पीड़ा हुई तो उसने अपनी सास को जानकारी दी। इसके बाद महिला की सास और देवरानी उसे ऑटो में बैठाकर लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह जाने के लिए रवाना हुई। इसी दौरान रास्ते में एक लंबा जाम लग गया। महिला का जैसे ही ऑटो बहोड़ापुर के गणेश मंदिर पहुंचा, जहां लक्ष्मीगंज जाने वाले रोड पर जाम लग गया। देखते ही देखते जाम लंबा होता गया और यहां करी आधा किलोमीटर तक जाम फैल गया। वहीं ऑटो में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। इसके बाद पास से गुजर रही एक दाई ने महिला की डिलेवरी कराई। डिलेवरी के बाद जब जाम क्लियर हो गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।

Gwalior News gwalior mahila birth mahila auto mahila ne auto me diya bachhe ko janm mahila news mahila prasav traffic trafic jam women gave birth in auto
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें