Advertisment

Birth Certificate Update: अब जन्म के साथ बच्चे को मिलेगा आधार नंबर ! 16 राज्यों में चल रहा ट्रायल

author-image
Bansal News
Birth Certificate Update: अब जन्म के साथ बच्चे को मिलेगा आधार नंबर ! 16 राज्यों में चल रहा ट्रायल

Birth Certificate Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सरकार अब नया प्लान करने जा रही है जी हां अब बच्चे के जन्म के साथ ही उसे आधार नंबर मिल जाएगा। जिसके लिए सरकार ने 16 राज्यों में ट्रायल शुरू कर दिया है जिसे जल्द ही पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।

Advertisment

जानें कैसे मिलेगा फायदा

आपको बताते चलें कि, इसका फायदा लेने के लिए वर्तमान में 16 राज्यों में आधार लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन स्कीम चल रही है। इसे एक साल पहले शुरू किया गया था, जिसमें समय के साथ दूसरे राज्य जुड़ते गए। UDAI को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सभी राज्य में यह सुविधा उपलब्ध होगी। जैसा कि, नियम के साथ यहां पर उनके UID को उनके माता-पिता की UID से जोड़ा जाता है। इस कारण बच्चे के 5 और 15 साल के हो जाने पर बायोमैट्रिक अपडेट की जरूरत होती है।

बनेगें करोड़ों आधार कार्ड

आपको बताते चलें कि, अब तक 134 करोड़ आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। असम और मेघालय वे राज्य हैं, जहां पूरी आबादी को अभी तक यूनीक ID नहीं मिला है। लद्दाख और नागालैंड के भी दूरदराज के इलाकों में आबादी पूरी तरह से एनरोल नहीं हुई है। वही पर आंकड़ों की मानें तो, पिछले साल 20 करोड़ रिक्वेस्ट मिली। इनमें से सिर्फ चार करोड़ नए आधार के लिए थीं, बाकी की रिक्वेस्ट अपडेशन के लिए थीं। इसके बाद यूनीक आईडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार धारकों की अपडेटेड जानकारी मांगने का फैसला किया गया है।

birth certificate apply for birth certificate online birth certificate apply online birth certificate correction birth certificate correction online birth certificate kaise banaye birth certificate online birth certificate online apply birth certificate online update correction in birth certificate how to apply birth certificate online how to change name in birth certificate online online birth certificate update birth certificate system
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें