/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Birendra-Bihari-Home-Minister-Narottam-Mishra-congress-BJP.jpg)
डिंडोरी। मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों भारी उथल-पुथल मची हुई है। यहां दो दिन पहले कांग्रेस से डिंडोरी के जिलाध्यक्ष को हटाने जाने के कबाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस से डिंडोरी के जिलाध्यक्ष रह चुके बीरेंद्र बिहारी शुक्ला का बीजेपी सरकार से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बातचीत करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, डिंडोरी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद बीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने थाने में अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ आवेदन देने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के फोन पर बात की। इस दौरान बीरेंद्र बिहारी शुक्ला इतने भावुक हो गए कि फोन पर ही रोने लगे।
वीडियो भी वायरल
बीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सहियोग और उनपर ध्यान रखे जाने की भावुक अपील की। गृह मंत्री और बीरेंद्र बिहारी के बीच फोन पर हुई इस बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गृह मंत्री ने बीरेंद्र बिहारी को चिंता न करने और परेशन न होने की बात कही। बीरेंद्र बिहारी के लिए मदद करने और उनपर ध्यान दिए जाने की बात भी गृह मंत्री वीडियो में फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं।
कमलनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाए
दरअसल, पद से हटाए जाने के बाद बीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। अब शुक्ला ने खुद और परिवार की जान को खतरा बताते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मदद मांगी है। वे फोन कॉल पर खूब रोए। बोले- कांग्रेस ने मेरे चरित्र की हत्या कर दी है। सोशल मीडिया पर मेरे बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की हैं।
मामले में मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं करना था। आपको तानाशाह कह दिया तो आप इतने बड़े डिक्टेटर हो गए कि उसके चरित्र हत्या की कोशिश करने लगे हो। यह आपका दूसरा रूप कार्यकर्ता देख रहे हैं। या तो 'जय-जय कमलनाथ' बोलें, नहीं तो अनुशात्मक कार्रवाई कर आपका मीडिया सेल चरित्र हत्या करता है।
अब जिला अध्यक्ष पद से हटाने के बाद बीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें