Viral Video 2023: खुले आसमान में पक्षियों की चहल-पहल मन को खुशियों से भर देती है. सुबह होते ही पक्षियों की सुंदर आवाज पूरे वातावरण को महका देती है. पक्षियों की सुंदरता भी हर किसी के मन को मोह लेती है.
तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन पक्षियों को पिंजरे में बंद करके रखते हैं. अगर पक्षी खुले आसमान के बजाय इस तरह पिंजरे में बंद रहेंगे तो फिर घरों के आसपास सुनाई देने वाली सुंदर आवाज, आसमान में मस्ती करते हुए पक्षी कैसे दिखाई देंगे?
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में तो लोग पक्षियों को रोजगार का जरिया भी बनाते नज़र आते हैं. यानी की अपनी भूख मिटाने के लिए पहले पक्षियों को पकड़कर पिंजरे में बंद करते हैं. फिर बाद में उन्हें बेच देते ताकि लोग इन पक्षियों के जरिये अपने घर की सुंदरता बढ़ा सके.
वहीं, कुछ लोग ऐसे भी नजर आते हैं, जो मानवता का परिचय देते हुए इन पक्षियों को ख़रीदकर पिंजरे से आजाद कर खुले आसमान में छोड़ देते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ रुपए का मकान किसे किया गिफ्ट! जानें
देंखे वायरल वीडियो:
https://twitter.com/_B___S/status/1650988873365766144?s=20
वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि एक व्यक्ति कार में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. ये सड़क पर एक पक्षी-विक्रेता से छोटे पक्षी खरीदते हुए दिख रहा है. इसमें गौर करने वाली बात ये हैं कि वह व्यक्ति इन पक्षियों को घर ले जाने के लिए नहीं खरीदता है, बल्कि पिंजरे से आजाद करने के लिए उन्हें खरीदता हैं.
लोगों ने की जमकर तारीफ़
वीडियो में भी आप देख सकते है कि कैसे ये पक्षी आजाद होते ही खुले आसमान में उड़ने लगते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देख, आप भी यह ज़रूर कहेंगे कि इंसानियत आ जभी जिंदा हैं.
ये वीडियो ट्विटर पर B&S (@_B___S) नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, उनके पास उड़ने के लिए पंख होते हैं, उन्हें पिंजरे में नहीं बल्कि उड़ने की आजादी चाहिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, यह आदमी बहुत दयालु है. वह पक्षियों को खरीद रहा है और फिर उन्हें आज़ाद कर रहा है ताकि वे उड़ सके और खुश रह सकें.
ये भी पढ़ें:
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
Driving Licence: आधार कार्ड के बिना भी बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस! इन डाक्यूमेंट्स से काम होगा आसान