Advertisment

नए साल में बर्ड फ्लू की दस्तक, 50 से कौओं की मौत से प्रदेशभर में अलर्ट, सेंपल जांच में मिले दो वायरस

नए साल में बर्ड फ्लू की दस्तक, 50 कौओं की मौत से प्रदेशभर में अलर्ट, सेंपल जांच में मिले दो वायरस

author-image
News Bansal
नए साल में बर्ड फ्लू की दस्तक, 50 से कौओं की मौत से प्रदेशभर में अलर्ट, सेंपल जांच में मिले दो वायरस

इंदौर: शहर में डेली कॉलेज परिसर में तीन दिन में 50 कौओं की मौत हो चुकी है। अचानक 50 कौओं की मौत काफी चिंताजनक विषय बन गई। इन 50 कौओं में से दो कौओं में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। बता दें राजस्थान के बाद अब प्रदेश में भी बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है।

Advertisment

कौओं के सैंपल भोपाल में आनंद नगर स्थित हाईसिक्योरिटी एनिमल डिसिस लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद दोनों सैंपल एवियन इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर डॉ. आरके रोकड़े ने बताया कि सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

इंदौर में बर्ड फ्लू वायरस की जांच शुरू

शहर में अब तक कोरोना मरीजों की निगरानी और सैंपलिंग कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू वायरस की जांच करना भी शुरू कर दी है। क्षेत्र में 5 किमी के दायरे में सर्दी-खांसी वाले मरीज ढ़ूंढ़े जा रहे हैं।

इंदौर में अब तक कोरोना मरीजों की निगरानी और सैंपलिंग कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू वायरस की जांच भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के 5 किमी के दायरे में सर्दी-खांसी वाले मरीजों को ढ़ूंढ़ रही है।

Advertisment

राजस्थान में 52 मोर सहित कुल 66 पक्षी मृत मिले

इधर, राजस्थान के नागौर में 52 मोर सहित 66 पक्षी मृत मिले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मौत हुई है। राजस्थान में एक सप्ताह में 295 कौओं की मौत हो चुकी है। दोनों राज्यों में सभी सेंचुरी और अभयारण्यों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

madhya pradesh indore corona in Indore 50 crow dead 50 crow death in mp bird flue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें