Advertisment

Bird Flu In MP: प्रदेश में मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Bird Flu In MP: प्रदेश में मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, सरकार ने जारी किया अलर्टBird Flu In MP: Bird flu confirmed among dead crows in the state, government issued alert

author-image
Bansal News
Bird Flu In MP: प्रदेश में मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, सरकार ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में कम से कम 48 कौवे मृत पाए जाने के बाद इनमें एच5एन8 वायरस (बर्ड फ्लू) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रदेश की राजधानी भोपाल से 180 किलोमीटर दूर स्थित आगर-मालवा में पिछले चार दिनों में इन कौवों की मौत हुई है। आगर मालवा के जिलाधिकारी अवधेश शर्मा बताया कि मृत कौवों के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे थे। इस जांच में एच5एन8 वायरस (बर्ड फ्लू) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि आगर मालवा जिले में पिछले चार दिनों में 48 कौवे और एक मुर्गा मृत पाया गया। शर्मा ने कहा, ‘‘ हमने पोल्ट्री के नमूने लिए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को (केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग) दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisment

बर्ड फ्लू को रोकने का प्रयास
एक बैठक में यह सुझाव दिया गया था कि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए आगर मालवा जिले में मटन बेचने वाले बाजारों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया जाए। वहीं कौवों की सामूहिक मौत के बाद नमूने भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएड) भेजे गए हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ एसवी कोसरवाल की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है और लोगों को तुरंत पक्षियों की मौत के बारे में सूचित करने के लिए कहा गया है।

कार्रवाई करने के निर्देश जारी
इस बीच, मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने जिलों, विशेषकर सीमावर्ती इलाकों को स्थिति पर नजर रखने और पक्षियों की अप्राकृतिक मौत से संबंधित किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। कंसोटिया ने कहा,सर्दियों में प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं इसलिए राज्य के जलाशयों और अभयारण्यों में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

madhya pradesh Bird Flu MADHYA PRADESH weather madhya pradesh news live news mp Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan himachal pradesh madhya pradesh corona news birds Madhya Pradesh today news Madhya Pradesh CM bird flue Bird Flu in MP Madhya Pradesh bird flu bird flu symptoms alert in rajasthan mp himachal pradesh bird flu confirmed in mp bird flu egg bird flu in himachal pradesh bird flu in madhya pradesh bird flu madhya pradesh bird flu mp bird flu symptoms in birds birds died in india birds flu madhya pradesh cm on bird flu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें