Advertisment

Bird flu in Kerala: कोट्टायम में पक्षियों के लिए काल बना बर्ड फ्लू ,बतखों समेत 6000 पक्षियों का किया गया सफाया

author-image
Bansal News
Bird flu in Kerala: कोट्टायम में पक्षियों के लिए काल बना बर्ड फ्लू ,बतखों समेत 6000 पक्षियों का किया गया सफाया

कोट्टायम। केरल के कोट्टायम जिले की तीन अलग-अलग पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में 6,000 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया है। जिला प्रशासन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोट्टायम की वेचुर, नीनदूर और अरपुकारा पंचायतों में शनिवार को कुल 6,017 पक्षी मारे गए, जिनमें ज्यादातर बतख शामिल थीं। विज्ञप्ति के मुताबिक, बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के चलते वेचुर में लगभग 133 बतख और 156 मुर्गियों, नींदूर में 2,753 बतख और अर्पुकारा में 2,975 बतख को मार दिया गया। बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा, एक अत्यधिक संक्रामक जूनोटिक (पशु-पक्षियों से फैलने वाला) बीमारी है। इस बीच, लक्षद्वीप प्रशासन ने केरल में बर्ड फ्लू के कथित प्रकोप के कारण राज्य से फ्रोजन चिकन के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisment
india news in hindi Latest India News Updates "Bird flu in india 6000 birds culled bird flu in kerala bird flu outbreak ducks culled in kottayam kerala bird flu kerala bird flu latest news kottayam bird flu outbreak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें