Advertisment

राजधानी में बड़ा हादसा टला, क्रेश होते होते बचा विमान, सवार थे 180 यात्री

राजधानी में बड़ा हादसा टला, क्रेश होते होते बचा विमान, सवार थे 180 यात्री Bird collided with the plane at the airport in the capital Lucknow vkj

author-image
deepak
राजधानी में बड़ा हादसा टला, क्रेश होते होते बचा विमान, सवार थे 180 यात्री

Lucknow airport : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एयरपोर्ट एक बड़ा हादसा होते होते टला है। जानकारी के अनुसार एयर एशिया का विमान जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए आगे बढ़त तो विमान के दूसरे इंजन से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार विमान से एक पक्षी टकरा गया था। जैसे ही विमान से पक्षी टकराया तो ​पायलट ने सूझबूझ से विमान के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर को दी। जैसे ही विमान के ब्रेक लगाए तो विमान रनवे के दूसरे छोर पर जाकर रूका। विमान में 180 यात्री सवार थे। विमान को रोककर यात्रियों को एयरपोर्ट वापस भेजा गया। इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियोंं को भेजने की तैयारी की जा रही है।

एयरपोर्ट के कर्मचारियों के अनुसार जब किसी विमान से कोई पक्षी टकराता है तो इंजन काम करना बंद कर देता है। और इंजन में आग लगने का खतरा बना रहता है। ऐसे में विमान को सुरक्षित रनवे पर उतारना ही समझदारी है।

Lucknow Airport airport Lucknow plane crash plane amausi airport bird collided with plane Bird collided with the plane at Lucknow airport corona virus checking at airport history the proof is out there i broke my phone at kathmandu airport live plane crash lucknow airport flight lucknow airport news lucknow airport plane crash lucknow plance accident lucknow plane accident plane collide the proof is out there the proof is out there full episodes the proof is out there show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें