पश्चिम बंगाल। राज्य के बीरभूम घटना (Birbhum Incident) को लेकर जहां पर देशभर में बवाल मचा हुआ है वहीं पर इस हिंसा की घटना पर आज पश्चिम बंगाल की विधानसभा के दौरान बड़ी खबर सामने आई है जहां पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी पार्टियां आपस में भिड़ गई तो वहीं पर एक-दूसरे ने मारपीट करते हुए कपड़े तक फाड़े।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, आज संसद में कार्यवाही चल रही थी उसी दौरान बीरभूम की घटना को लेकर मुद्दा उठा जिसमें पर सवाल-जवाब के बीच तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के विधायक जहां आपस मे भिड़े नजर आए तो वहीं मामला इतने पर नहीं रूका और दो दलों के नेताओं में हाथापाई होने के साथ ही इसी दौरान दोनों पक्षों के विधायकों के बीच मारपीट हो गई और विधायकों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि, कार्यवाही के दौरान घटना पर बहस की मांग की जा रही थी।
मामले में निलंबन की हुई कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, संसद में हुई झड़प के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और सुवेंदु अधिकारी सहित 5 भाजपा विधायकों को अगली सूचना तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा इस घटना के चलते लोकसभा भी दो बजे तक के लिए स्थगित रही है।