Birbhum Incident: बीते दिनों जहां पर बंगाल के बीरभूम में हुई घटना पर बवाल मचा हुआ है वहीं पर इसका मुद्दा सांसद में भी उठ गया। जहां पर आज बीरभूम की घटना पर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (BJP MP Rupa Ganguly) भावुक हुई। बता दें कि, बीरभूम-रामपुरहाट की घटना पर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है।
जानिए क्या कहा सांसद गांगुली ने
यहां राज्यसभा सदन के दौरान अपना पक्ष रखते हुए बीजेपी सांसद गांगुली भावुक हो गई जिसमें उन्होंने कहा कि, “पश्चिम बंगाल में लोग जीने लायक नहीं रह गए हैं, वहां एक-एक कर के लोग भाग रहे हैं, हमें बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहिए और हमने बंगाल में जन्म लेकर कोई अपराध नहीं किया है।”पश्चिम बंगाल में लोग बोल नहीं सकते। सरकार हत्यारों को बचा रही है। कोई दूसरा राज्य नहीं है जहां सरकार चुनाव जीतने के बाद लोगों को मारती है। हम मनुष्य हैं। हम पत्थर दिल की राजनीति नहीं करते।
बीरभूम की घटना पर राज्यसभा में बीजेपी सांसद रूपा गांगुली भावुक हुईं और कहा, “पश्चिम बंगाल में लोग जीने लायक नहीं रह गए हैं, वहां एक-एक कर के लोग भाग रहे हैं, हमें बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहिए और हमने बंगाल में जन्म लेकर कोई अपराध नहीं किया है।” pic.twitter.com/QDEkvfzImm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
पढ़ें ये खबर-