Advertisment

Bir Tawil: कोई भी देश इस जगह पर क्यों नहीं करना चाहता कब्जा? एक भारतीय यहां का रह चुका है शासक!

Bir Tawil: कोई भी देश इस जगह पर क्यों नहीं करना चाहता कब्जा? एक भारतीय यहां का रह चुका है शासक! bir-tawil-why-doesnt-any-country-want-to-occupy-this-place-an-indian-has-lived-here-the-ruler-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Bir Tawil: कोई भी देश इस जगह पर क्यों नहीं करना चाहता कब्जा? एक भारतीय यहां का रह चुका है शासक!

Bir Tawil: जमीन के एक छोटे से टुकडे़ के लिए इतिहास में कई लड़ाइयां लड़ी गई हैं। जमीन पर कब्जे के लिए आपस में भाई-भाई खून बहाते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जमीन ऐसी भी है, जिस पर कोई देश या कोई व्यक्ति अपना दावा नहीं करता, जी हां दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जिस पर कोई भी दावा नहीं करता। आइए विस्तार से जानते हैं इस जगह के बारे में।

Advertisment

कहां स्थित है ये जगह?

मिस्र और सूडान की सीमा पर मौजूद इस चगह का नाम है 'बीर तविल' (Bir Tawil)। 2060 वर्ग किलोमीटर में फैला ये हिस्सा लावारिस है। किसी भी देश ने अब तक इस पर अपना दावा नहीं किया है। गौरतलब है कि साल 1899 में UK ने सूडान और मिस्र के बीच सीमा का निर्धारण किया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस जगह को न तो मिस्र न और न ही सूडान ने अपने अधिकार क्षेत्र में रखा।

[caption id="attachment_98039" align="alignnone" width="1138"]Bir Tawil Bir Tawil[/caption]

आखिर इसे कोई अपनाता क्यों नहीं?

इस जगह को कोई इसलिए नहीं अपनाता, क्योंकि यहां के हालात बाकी जगहों से काफी अलग हैं। लाल सागर के करीब ये एक रेगिस्तानी इलाका है। यहां बेहद सूखी और गर्म हवाएं चलती हैं। इस जगह पर दूर-दूर तक न तो कोई वनस्पति है और न ही पानी का कोई निशान है। साफ है कि ऐसे में यहां जिंदा रहना आसान नहीं है। कुछ लोगों का मानना है कि यहां तेल और सोने का भंडार है। लेकिन फिर भी यहां कोई नहीं आना चाहता।

Advertisment

[caption id="attachment_98040" align="alignnone" width="1142"]Bir Tawil Bir Tawil[/caption]

एक भारतीय ने इस पर किया था कब्जा

इस वीरान भूमि को एक शख्स ने अपने कब्जे में लिया भी था। लेकिन वो भी ज्यादा देर तक यहां नहीं टिका। बतादें कि एक भारतीय शख्स ने साल 2017 में अपने आप को यहां का शासक घोषित किया था। भारतीय शख्स सुयश दीक्षित (Suyash Dixit) इंदौर का रहने वाला था। उसने इस जगह को 'किंगडम ऑफ दीक्षित' नाम दिया था। साथ ही उसने अपने देश का एक झंडा भी यहां लगा दिया था। इसकी तस्वीरें तब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी।

[caption id="attachment_98037" align="alignnone" width="1129"]Bir Tawil Bir Tawil[/caption]

Advertisment

दोबारा वापस नहीं आया

इतना ही नहीं, उसने एक वेबसाइट बनाई और लोगों को यहां की नागरिकता लेने और निवेश करने के लिए भी कहा। मगर वो खुद यहां ज्यादा देर नहीं रह सका। यहां से लौटने के बाद दोबारा वो कभी वापस नहीं आया।बता दें, इसके पहले एक अमेरिकी और रूसी ने भी इस जगह पर अपना दावा पेश किया, मगर कोई भी इस जगह पर कभी बस न पाया। अभी तक बीर तविल पर किसी का भी दावा माना नहीं गया है।

[caption id="attachment_98038" align="alignnone" width="1148"]Bir Tawil Bir Tawil[/caption]

Ajab gajab indore ajab gajab khabre Ajab gajab news ajab gajab story Bizarre news khabre zara hatke strange news weird news Britain UK Interesting news History Egypt Africa Bir Tawil bir tawil claimed bir tawil flag bir tawil king bir tawil princess bir tawil unclaimed can i claim bir tawil desert egypt sudan border egypt sudan border unclaimed egypt sudan unclaimed land geography how to claim bir tawil king suyash dixit kingdom of dixit kingdom of north sudan Mahdist no man's land no man's land in the world Ottoman Empire Sahara Sudan Suyash Dixit suyash dixit bir tawil suyash dixit country unclaimed land unclaimed land in africa unclaimed land in the world unclaimed land on earth unclaimed places unclaimed places in the world unclaimed places on earth uninhabited land why is bir tawil unclaimed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें