Advertisment

Bipasha Basu Discharge: बेटी को गोद में लिए एक्ट्रेस बिपाशा पति करण संग पहुंची घर ! तस्वीरें वायरल

author-image
Bansal News
Bipasha Basu Discharge: बेटी को गोद में लिए एक्ट्रेस बिपाशा पति करण संग पहुंची घर ! तस्वीरें वायरल

Bipasha Basu Discharge: बॉलीवुड की तमाम ताजा जानकारी के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर नन्ही परी आने के बाद अब बिपासा बसु (Bipasa Basu) के घर 6 साल की शादी के बाद खुशियां गूंजी है वहीं पर आज मंगलवार को बच्ची के साथ बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अस्पताल से वापस घर लौटे है। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैष

Advertisment

घर के बाहर खींची तस्वीरें

आपको बताते चलें कि, करण और बिपासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बिपाशा ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी है। उन्होंने नन्ही देवी को गोद में लिया है जिसे उन्होंने पिंक ब्लैंकेट से कवर किया हुआ है। बिपाशा कार से बाहर निकलीं और फिर करण ने उनके साथ खड़े होकर पोज दिए। इस दौरान करण ने टीशर्ट और शॉर्ट्स कैरी किए। उन्होंने एक बैगपैक ले रखा है।

Image

ये रखा बेटी का नाम

आपको बताते चलें कि, बीते शनिवार को बच्ची के जन्म के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बेटी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने उसके नन्हे पैर की फोटो शेयर की। बिपाशा ने बच्चे के जन्म की तारीख लिखी, 12.11.2022 और नाम बताया, देवी बसु सिंह ग्रोवर। इसके पहले अगस्त 2022 में मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर बिपाशा और करण ने आने वाले बच्चे के बारे में जानकारी दी थी।

hindi news news in hindi Bipasha Basu Karan Singh Grover बिपाशा बसु bipasha basu daughter bipasha basu daughter devi bipasha basu discharge करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु डिस्चार्ज बिपाशा बसु बेटी बिपाशा बसु बेटी देवी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें