MP Weather Update: भोपाल। चक्रवात बिपरजॉय प्रदेश से होकर निकल चुका है फिर भी इसका असर कम नहीं हुआ। बिपरजॉय के कारण ही प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। संभावना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बिपरजॉय से बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई शहरों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे के बीच हवाएं चलीं।
इस तारीख को होगी मानसून की एंट्री
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार , प्रदेश में 25 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है। मानसून प्रदेश में सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, शहडोल से आएगा। मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक मानसून भोपाल और इंदौर में अगले 72 घंटे में पहुंच सकता है।
इन जिलों में हुई बारिश
चक्रवात बिपरजॉय से प्रदेश में गुरुवार को सिवनी में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं ग्वालियर और इंदौर में 7 मिमी. बारिश हुई। प्रदेश के सागर , नर्मदापुरम और खजुराहो में भी बारिश हुई है। साथ ही दतिया में 61 मिमी, दमोह में 25.6 मंडला में 11,2 सतना में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।
क्या है मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज – चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में जारी है अर्लट सागर संभाग, गुना , अशोकनगर, दतिया, भिंड रायसेन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, समेत रीवा संभाग में बारिश हो सकती है।