Advertisment

MP weather Update: बिपरजॉय का असर अभी थमा नहीं, प्रदेश में 25 जून तक हो सकती है मानसून की एंट्री

बिपरजॉय के कारण ही प्रदेश कई जिलों जोरदार बारिश हुई। संभावना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बिपरजॉय से बारिश हो सकती है

author-image
Bansal news
MP weather Update: बिपरजॉय का असर अभी थमा नहीं, प्रदेश में 25 जून तक हो सकती है मानसून की एंट्री

MP Weather Update:भोपाल। चक्रवात बिपरजॉय प्रदेश से होकर निकल चुका है फिर भी इसका असर कम नहीं हुआ। बिपरजॉय के कारण ही प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। संभावना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बिपरजॉय से बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई शहरों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे के बीच हवाएं चलीं।

Advertisment

इस तारीख को होगी मानसून की एंट्री

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार , प्रदेश में 25 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है। मानसून प्रदेश में सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, शहडोल से आएगा। मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक मानसून भोपाल और इंदौर में अगले 72 घंटे में पहुंच सकता है।

 इन जिलों में हुई बारिश

चक्रवात बिपरजॉय से प्रदेश में गुरुवार को सिवनी में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं ग्वालियर और इंदौर में 7 मिमी. बारिश हुई। प्रदेश के सागर , नर्मदापुरम और खजुराहो में भी बारिश हुई है। साथ ही दतिया में 61 मिमी, दमोह में 25.6 मंडला में 11,2 सतना में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।

क्या है मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज - चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में जारी है अर्लट सागर संभाग, गुना , अशोकनगर, दतिया, भिंड रायसेन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, समेत रीवा संभाग में बारिश हो सकती है।

Advertisment
weather news madhya pradesh news sagar news मध्यप्रदेश न्यूज मौसम की खबरें Bhapol News Birpajoy Cyclone बिरपजॉय चक्रवात भापोल न्यूज सागर न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें