/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/lake.jpg)
नई दिल्ली। सागर से उठा बिपरजॉय तूफान गुजरात के कच्छ में जाखऊ पोर्ट से टकरा गया। बिपरजॉय की वजह से गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए।
आईएमडी की नई भविष्यवाणी
आईएमडी की नई भविष्यवाणी के अनुसार, लैंडिंग के समय बिपरजॉय की संभावित गति 150 किमी प्रति घंटे होगी। इसका मतलब यह है कि अब यह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान नहीं होगा जैसा कि पहले भविष्यवाणी की गई थी लेकिन, यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान होगा।यानी अभी भी इसका खतरा बना हुआ है। हालांकि चक्रवात ने अब अपनी तीव्रता खो दी है। लैंडफॉल के तुरंत बाद चक्रवात के काफी कमजोर होने की संभावना भी जताई जा रही है।
दिल्ली में होगी भारी बारिश
चक्रवात बिपारजॉय का गुजरात में लैंडफॉल हो गया है पहले ही मौसम विभाग ने संभावित नुकसान को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की थी । इसका असर गुजरात के अलावा दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल सकता है। लिहाजा 18-19 जून तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक गति से हवाएं चल सकती हैं । साथ ही बारिश होने के आसार भी हैं ।
मप्र के इन जिलों में असर
मध्यप्रदेश में ये होगा असर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बचने के लिए मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है । लिहाजा अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है । खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है । वहीं धार, बालाघाट और रतलाम जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें