/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kishore-kumar.webp)
Kishore Kumar Biopic: बॉलीवुड में अब तक कई ऐसे सितारे रहे, जो अपनी अलग ही छाप छोड़ कर चले गए हैं। पुराने दौर के कलाकारों की तुलना आज के समय से नहीं की जा सकती। उस दौर में कई ऐसे गायक पैदा हुए, जिनकी आवाज आज भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाए हुए हैं। इन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और मशहूर सिंगर किशोर कुमार, जिनके गाने आज भी लोगों के कानों में गूंजते हैं।
किशोर कुमार पर अब बायोपिक (Kishore Kumar Biopic) बनने जा रही है। उनका जन्म 4 अगस्त 1929 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था। वहीं, उन्होंने 3 अक्टूबर 1987 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका मूल नाम आभास कुमार गांगुली था। किशोर कुमार ने प्लेबैक सिंगिंग के अलावा एक्टिंग और डायरेक्शन में भी काम किया है।
किशोर कुमार का किरदार निभाएंगे ये सुपरस्टार!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aamir-khan-1-300x189.webp)
अनुराग बसु, किशोर कुमार की बायोपिक (Kishore Kumar Biopic) बना रहे हैं। इसमें आमिर खान, किशोर कुमार का किरदार निभा सकते हैं। दरअसल, अनुराग बसु ने आमिर खान को ये रोल ऑफर किया है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू हो सकती है।
क्या सच में आमिर ही निभाएंगे किरदार या होगा दूसरा कलाकार?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amit-kumar-300x189.webp)
इसी बीच जब किशोर कुमार (Kishore Kumar Biopic) के बेटे अमित कुमार से इस बायोपिक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आमिर खान इस रोल को निभाएंगे, ये अभी तक तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि- 'हमारी लीगल टीम के अनुसार प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे सकते।'
किशोर के फैन हैं आमिर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर कुमार की बायोपिक (Kishore Kumar Biopic) अनुराग बसु और भूषण कुमार के दिल के करीब है। इसके अलावा, आमिर भी किशोर कुमार के बड़े फैन रह चुके हैं।
आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे आमिर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amir-khan-300x189.webp)
आमिर खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। वे आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। हालांकि, अगले साल उनकी फिल्म सितारे जमीन’ पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म गजनी के सीक्वल की भी चर्चा चल रही है।
किशोर कुमार के मशहूर गाने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kishore-kumar-1-300x189.webp)
किशोर कुमार ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 1500 से ज्यादा गाने गाए हैं। इसमें 'मेरे महबूब कयामत होगी', 'मेरे सपनों की रानी', 'तुम आ गए हो नूर आ गया है' से लेकर 'चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है' जैसे गाने शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...जया बच्चन की मां के निधन की खबर अफवाह: इंदिरा भादुड़ी रीढ़ में फ्रैक्चर के कारण हॉस्पिटल में एडमिट,केयर टेकर ने बताया सच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें