/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hjbvffffffffffffffff.jpg)
Sri Devi Biography: इंडियन सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक सुपरस्टार श्रीदेवी के जीवन पर लिखी गई बायोग्राफी उनके निधन के करीब 5 साल बाद लॉन्च होने जा रही है। इस बायोग्राफी का नाम 'श्रीदेवी द लेजेंड' है, जिसे बोनी कपूर लॉन्च करेंगे। बॉयोग्राफी लेखक धीरज कुमार ने लिखी है, जो कि कॉलमिस्ट, राइटर और रिसर्चर हैं।
कब प्रकाशित की जाएगी
बुधवार को लेखक धीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 'श्रीदेवीः द लेजेंड' किताब के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे जीवन की सबसे बड़ी घोषणा! श्रीदेवी कपूर की जीवनी पुस्तक इस वर्ष के अंत में प्रकाशित की जाएगी।
The biggest announcement of my life! The Sridevi Kapoor biography book will be published later this year. @SrideviBKapoor@BoneyKapoor@WestlandBooks@karthikavk@Blind_glass@LabyrinthAgencypic.twitter.com/ZuXBDosOVF
— Dhiraj Kumar (@AuthorDhiraj) February 8, 2023
बोनी कपूर करेंगे लॉन्च
श्रीदेवी के जीवन पर आधारित एक जीवनी 'श्रीदेवी- द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' की हाल ही में घोषणा की गई। इस किताब को धीरज कुमार लिख रहे है। इस किताब को खुद बोनी कपूर इस साल के अंत में लॉन्च करेंगे।
@SrideviBKapoor@AuthorDhiraj@WestlandBooks@karthikavk@Blind_glass@LabyrinthAgencypic.twitter.com/5TmyP7fLGT
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) February 8, 2023
बोनी कपूर ने ट्विटर पर किताब को लेकर लिखा, ''उनके व्यक्तित्व में एक तरह की ताकत थी। वह जब भी बड़े पर्दे पर अपने फैंस से मिलने आईं तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई। वह बहुत निडर थी। वह धीरज कुमार को अपने परिवार का सदस्य मानती थीं और हमें इस बात की बहुत खुशी है कि आज वह श्रीदेवी के जीवन पर आधारित एक किताब लिख रहे हैं। वह एक शोधकर्ता और लेखक हैं।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें