Advertisment

Binnu Ran Influencer: CM Mohan से मुलाकात के बाद वायरल हुईं Binnu Rani कैसे बनीं इन्फ्लुएंसर,जानें बुंदेलखंड गर्ल का सफर

author-image
Bansal news
Binnu Ran Influencer: CM Mohan से मुलाकात के बाद वायरल हुईं Binnu Rani कैसे बनीं इन्फ्लुएंसर,जानें बुंदेलखंड गर्ल का सफर

सोशल मीडिया पर मशहूर बुंदेली इन्फ्लुएंसर की बिन्नू रानी एक बार फिर सुर्खियों में है.. छतरपुर के छोटे से गांव पहाड़गांव की रहने वाली 12 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. बिन्नू अलग ही अंदाज से बुंदेली भाषा में बनाए ब्लॉग्स के लिए काफी पॉपुलर रहती हैं. ऐसे में अब उनकी अनोखी शैली ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी हैरान कर दिया है. तो वहीं बिन्नू रानी की वायरल वीडियोज की कई नामचीन हस्तियां तारीफ कर चुकीं हैं. तो आइए आपको सीएम मोहन यादव और बिन्नू रानी की एक जुगलबंदी दिखाते हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें