Advertisment

बीजेपी की कार्यशाला: कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे पहुंचीं, 5 महीने पहले जॉइन की थी पार्टी, अब बोलीं- मैं BJP सदस्य नहीं

Nirmala Sapre: बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि वे बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। अभी उन्होंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है।

author-image
Rahul Garhwal
Bina MLA Nirmala Sapre said I am not a member of BJP hindi news

Nirmala Sapre: भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कार्यशाला हुई जिसमें बीना विधायक निर्मला सप्रे शामिल हुईं। कार्यशाला के बाद निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना विधानसभा से विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि वे बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। अभी उन्होंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है। आपको बता दें कि निर्मला सप्रे ने 5 मई को सीएम मोहन यादव की सभा में बीजेपी जॉइन करने का ऐलान किया था, लेकिन अब तक उन्होंने विधायकी नहीं छोड़ी है।

Advertisment

निर्मला सप्रे ने क्या कहा ?

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि मैंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है। न ही विधानसभा में किसी तरह का हलफनामा दिया है। मेरे हलफनामे की खबर गलत है। विधानसभा में जल्द पूरी स्थिति स्पष्ट करूंगी। मैं जनता की विधायक हूं और वे मेरे लिए प्रमुख हैं।

'जल्दी अच्छी खबर आने वाली है'

विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के हित में ही निर्णय लूंगी। मैं जनता की विधायक हूं। जनता मुझे चुना है। जनता जो निर्णय के लिए कहेगी, मैं वो करूंगी। वे किस पार्टी में हैं इस सवाल पर निर्मला ने कहा कि वो आप सब समझ ही रहे हैं। जल्दी अच्छी खबर आने वाली है।

अध्यक्ष से बात करेंगी निर्मला

बीना विधायक निर्मला सप्रे से जब पूछा गया कि आप किस पार्टी की विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अध्यक्ष से बात करेंगी। अध्यक्ष ने इसको लेकर उनसे कोई बात नहीं की है। ये उन्हें मीडिया से पता चला। वहीं जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से जब निर्मला सप्रे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: योगी के बयान को RSS का समर्थन: सरकार्यवाह होसबोले ने कहा- हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगी तो बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है

सागर में एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं निर्मला सप्रे

सागर की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर 2023 में बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। सिर्फ एक सीट बीना से कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला सप्रे विधायक बनी थीं। बाद में निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी में शामिल हो गईं थीं। उन्होंने PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी को पूर्व मंत्री इमरती देवी के बारे में दिए बयान से दुखी होकर कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी। बीजेपी में शामिल होने का ऐलान करने के बाद भी निर्मला ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह, उमंघ सिंघार और हेमंत कटारे पर FIR: रामनिवास रावत के पुराने वीडियो को वायरल कर छवि धूमिक करने का आरोप

Advertisment
Nirmala Sapre Congress MLA Nirmala Sapre Nirmala Sapre statement Nirmala Sapre attended BJP workshop Nirmala Sapre hindi news निर्मला सप्रे कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे निर्मला सप्रे का बयान बीजेपी की कार्यशाला में शामिल हुईं निर्मला सप्रे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें