राजस्थान। राज्य में करौली और जोधपुर हिंसा के बाद एक बार फिर राज्य हिंसा की आग में जल उठा है जहां पर भीलवाड़ा (Bilwara Violence) शहर में मंगलवार देर रात हुई एक युवक की हत्या के बाद आज शहर बंद रहेगा तो वहीं पर शहर में एक बार फिर इंटरनेट बंद कर दिया है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको पूरी हत्या की जानकारी देते चलें तो, बीते मंगलवार रात को सांगानेर कस्बे के शास्त्री नगर से हत्या की खबर सामने आई है जहां पर 20 साल का आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसके सीने में चाकू मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताते चलें कि, इस घटना से पहले भी हिंसा की स्थिति बनी हुई थी । जिसकी वजह से इस घटना ने और हिंसा भड़का दी।
घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात
आपको बताते चलें कि, इस घटना के बाद क्षेत्र और अस्पताल में STF और RAC की टीम तैनात है। पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। ASP रघुवीर शर्मा ने बताया कि घटना कोतवाली थाना इलाके में हुई है।