Advertisment

Billionaire KP Singh Love Story: प्यार की कोई उम्र नहीं होती ! 91 साल की उम्र में DLF के चेयरमैन को मिला सच्चा प्यार

अरबपति रियल एस्टेट बिजनेसमैन कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) को 91 साल की उम्र में नया प्यार मिल गया है।

author-image
Bansal News
Billionaire KP Singh Love Story: प्यार की कोई उम्र नहीं होती ! 91 साल की उम्र में DLF के चेयरमैन को मिला सच्चा प्यार

Billionaire KP Singh Love Story: जहां पर कहते है प्यार की कोई उम्र नहीं होती इंसान को किसी ना किसी उम्र में प्यार होता ही है। ऐसा ही कारनामा सामने आया है जहां पर अरबपति रियल एस्टेट बिजनेसमैन कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) को 91 साल की उम्र में नया प्यार मिल गया है।

Advertisment

दिवंगत पत्नी ने कही थी ये बात

यहां पर दिवंगत को याद करते हुए केपी सिंह ने बताया कि,  उनकी पत्नी उनके लिए किसी दोस्त से कम नहीं थीं. जब उनकी कैंसर से मौत हुई तो अकेला रहना ही स्वीकार कर लिया था. उन्होंने कहा कि 65 साल के बाद जब आप एक साथी को खो देते हैं तो आप उदास हो जाते हैं. आप पहले जैसे नहीं रहते. किसी खास को जाना हमेशा खलता है और आपको अंदर से खाली कर देता है. "पत्नी ने मुझसे लाइफ से हार न मानने के लिए कहा था. उसने मुझसे कहा कि मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक लाइफ है. उसने मुझसे वादा करने के लिए कहा कि मैं लाइफ जीना नहीं छोड़ूंगा. मेरी पत्नी ने कहा था कि यह लाइफ कभी वापस नहीं आएगी।

कैसा है नया प्यार

बिजनेसमैन केपी सिंह ने बताया कि, मेरे नए प्यार का नाम शीना है वह उनके जीवन में सबसे अच्छे लोगों में से एक है. उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा कि वह उन्हें अपनी पैर की उंगलियों पर रखती है. दुनियाभर में उसके कई अद्भुत दोस्त हैं इसलिए मैं उनके साथ जाता हूं. जब भी लाइफ में किसी तरह की परेशानी आती है वह हमेशा साथ देती है.

hindi latest news Businessman KP Singh Businessman KP Singh love partner DLF chairman KP Singh KP Singh age KP Singh finds love KP Singh love story डीएलएफ चेयरमैन केपी सिंह बिजनेसमैन केपी सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें