Bill Gates Video Viral : वैसे तो बड़े -बड़े दिग्गज अपनी प्रोफेशनलिज्म को लेकर ही चर्चा में रहते है वही पर इससे हटकर आई एक खबर ने चर्चा में ला दिया है जहां पर माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे रोटियां बनाते और उसे घी के साथ खाते हुए नजर आ रहे है।
अब कर लेते है वीडियो की बात
यहां पर वीडियो की बात करें तो, शेफ एटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकांउट पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बिल गेट्स को रोटियां बनाना सिखा रहे हैं।वीडियो की शुरुआत में शेफ एटन दुनिया के चौथे सबसे अमीर बिजनेसमैन बिल गेट्स का परिचय करवाते हैं। फिर वो गेट्स को नई डिश यानी रोटी के बारे में बताते हैं। इसके बाद गेट्स चम्मच से आटे गूंथते नजर आते हैं। वो रोटिंया बेलते हुए भी दिख रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि, शेफ एटन बर्नथ ने भारत यात्रा के दौरान बिहार में रोटी बनाना सीखा था। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- मैं भारत के बिहार में कुछ गेहूं की खेती करने वाले किसानों से मिला था। वहां मैंने ‘दीदी की रसोई’ कैंटीन में काम करने वाली कुछ महिलाओं से रोटी बनाना सीखा था।
वीडियो पर आए जमकर कमेंट
यहां पर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है तो वहीं पर कमेंट भी जमकर सामने आ रहे है। एक यूजर ने कमेंट किया- लव फ्रॉम इंडिया। दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- मैं इससे अच्छी रोटियां बनाता हूं। मुझे नौकरी पर रख लो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये अच्छी दिख रही है। वहीं एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- ये वीडियो अच्छा है, लेकिन इसमें बताया गया है कि रोटी कैसे नहीं बनाई जानी चाहिए।