Advertisment

Bill Gates Grandfather: नाना बने बिल गेट्स ! बेटी जेनिफर गेट्स ने बच्चे को दिया जन्म, देखें तस्वीर

हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक नन्हे से बच्चे के साथ बिल गेट्स की तस्वीर नजर आ रही है। जी हां बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स नाना-नानी बने है।

author-image
Bansal News
Bill Gates Grandfather: नाना बने बिल गेट्स !  बेटी जेनिफर गेट्स ने बच्चे को दिया जन्म, देखें तस्वीर

वाशिंगटन।Bill Gates Grandfather  माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स किसी ना किसी बात को लेकर हर दिन चर्चा में रहते है कभी बेलन से रोटी बनाने तो कभी मोदी जी की तारीफ करने में। हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक नन्हे से बच्चे के साथ बिल गेट्स की तस्वीर नजर आ रही है। जी हां बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स नाना-नानी बने है। जहां पर बेटी जेनिफर गेट्स ने बच्चे को जन्म दिया है।

Advertisment

बिल गेट्स और पत्नी ने शेयर की तस्वीर

आपको बताते चलें कि, यहां पर  माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बिल गेट्स ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हें दुनिया देखते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता।' वही पर पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने भी बच्चे के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'अपने पहले Grandchild को गोद में लेने से ऐसा लगता है, जैसे कल ही मैंने जेनिफर को इस उम्र में पकड़ा था। अब उसके पास खुद का एक बच्चा है और मैं उसे और नायल को माता-पिता के रूप में उनकी नई भूमिका में देखकर गर्व महसूस कर रही हूं।'

बड़ी बेटी है जेनिफर गेट्स

आपको बताते चलें कि, जेनिफर गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स की बड़ी बेटी हैं। जेनिफर गेट्स ने गुरुवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। वहीं पर ये मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Bill Gates melinda gates Bill Gates Daughter Bill Gates Son in Law Jennifer Gates Jennifer Gates Bill Gates Daughter जेनिफर और नासर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें