Advertisment

CG News: बिलासपुर का ओम नर्सिंग होम सील, पार्किंग के लिए जगह नहीं, नियमों की अनदेखी कर बनाया अस्पताल

CG News: जिले के सरकंडा इलाके में बने ओम नर्सिंग होम को आज निगम के अफसरों ने सील कर दिया। नर्सिंग होम वैगर पार्किंग के संचालित हो रहा था।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: बिलासपुर का ओम नर्सिंग होम सील, पार्किंग के लिए जगह नहीं, नियमों की अनदेखी कर बनाया अस्पताल

बिलासपुर। CG News: जिले के सरकंडा इलाके में बने ओम नर्सिंग होम को आज निगम के अफसरों ने सील कर दिया। नर्सिंग होम वैगर पार्किंग के संचालित हो रहा था। निगम की जांच में पता चला है कि ओम नर्सिंग होम का निर्माण नियमों की अनदेखी कर बनाया गया है। अस्पताल मैनेजमेंट ने नर्सिंग होम एक्ट का भी उल्लघंन किया है, इसलिए ये कार्रवाई की गई है।

Advertisment

अस्पताल के सामाने लगता है जाम

निगम ने बताया कि अक्सर ही अस्पताल के सामाने जाम की स्थिति बन जाती थी। इससे आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। नर्सिंग होम को निगम ने पहले नोटिस दिया उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। नोटिस पर अस्पताल मैनेजमेंट ने कोई एक्शन नहीं लिया था।

निगम ने की कार्रवाई

मंगलवार को निगम की टीम सीएमएचओ के आदेश पर नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर नर्सिंग होम बना है वो आवासीय नक्शे वाली जगह है। लेकिन इस जगह का उपयोग व्यापार के लिए किया जा रहा था। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने वगैर परमिशन के ही अतिरिक्त निर्माण कार्य किया है।

वहीं मरीजों को लाने वाले वाहनों के लिए अस्पताल में कोई भी पार्किंग व्यवस्था नहीं की। अस्पताल का जरनेटर भी सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखा गया है।

Advertisment

बता दें कि मेडिकल कालेज सिम्स के डॉक्टर बिलासपुर निजी अस्पतालों में भी काम करते हैं, ताकि सरकारी के अलावा भी सैलरी कमाई जा सके। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Rukmini Ashami 2024: रुक्मिणी अष्टमी कल, करना न भूलें गाय के घी का ये उपाय

MP Cabinet: विभाग बंटवारे के बाद मोहन कैबिनेट की आज जबलपुर में पहली बैठक, इन 9 अहम मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

Advertisment

Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की तीसरी बैठक आज, पीएससी भर्ती घोटले में जांच पर फैसला संभव

Hit And Run Law MP: काम पर लौटेंगे ड्राइवर, भोपाल-इंदौर समेत 6 जिलों में खत्म हुई हड़ताल; अब आसानी से मिलेगा पेट्रोल

Hit And Run Law: नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह! काम पर लौटेंगे ड्राइवर?

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Om Nursing Home Bilaspur Om Nursing Home Seal ओम नर्सिंग होम बिलासपुर ओम नर्सिंग होम सील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें