/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-News-1-6.jpg)
बिलासपुर। CG News: जिले के सरकंडा इलाके में बने ओम नर्सिंग होम को आज निगम के अफसरों ने सील कर दिया। नर्सिंग होम वैगर पार्किंग के संचालित हो रहा था। निगम की जांच में पता चला है कि ओम नर्सिंग होम का निर्माण नियमों की अनदेखी कर बनाया गया है। अस्पताल मैनेजमेंट ने नर्सिंग होम एक्ट का भी उल्लघंन किया है, इसलिए ये कार्रवाई की गई है।
अस्पताल के सामाने लगता है जाम
निगम ने बताया कि अक्सर ही अस्पताल के सामाने जाम की स्थिति बन जाती थी। इससे आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। नर्सिंग होम को निगम ने पहले नोटिस दिया उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। नोटिस पर अस्पताल मैनेजमेंट ने कोई एक्शन नहीं लिया था।
निगम ने की कार्रवाई
मंगलवार को निगम की टीम सीएमएचओ के आदेश पर नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर नर्सिंग होम बना है वो आवासीय नक्शे वाली जगह है। लेकिन इस जगह का उपयोग व्यापार के लिए किया जा रहा था। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने वगैर परमिशन के ही अतिरिक्त निर्माण कार्य किया है।
वहीं मरीजों को लाने वाले वाहनों के लिए अस्पताल में कोई भी पार्किंग व्यवस्था नहीं की। अस्पताल का जरनेटर भी सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखा गया है।
बता दें कि मेडिकल कालेज सिम्स के डॉक्टर बिलासपुर निजी अस्पतालों में भी काम करते हैं, ताकि सरकारी के अलावा भी सैलरी कमाई जा सके। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Rukmini Ashami 2024: रुक्मिणी अष्टमी कल, करना न भूलें गाय के घी का ये उपाय
Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की तीसरी बैठक आज, पीएससी भर्ती घोटले में जांच पर फैसला संभव
Hit And Run Law: नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह! काम पर लौटेंगे ड्राइवर?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें