Advertisment

Bilaspur: संजू त्रिपाठी गोलीकांड मामले में बड़ा खुलासा, भाई और पिता ही निकले हत्यारें

author-image
Bansal News
Bilaspur: संजू त्रिपाठी गोलीकांड मामले में बड़ा खुलासा, भाई और पिता ही निकले हत्यारें

Bilaspur: संजू त्रिपाठी गोलीकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आईजी बद्रीनारायण मीणा और एसएसपी पारुल माथूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या के आरोपी संजू त्रिपाठी के पिता जयनारायण त्रिपाठी और भाई कपिल त्रिपाठी ने ही हत्या की प्लानिंग की थी। बता दें कि इस मामले में मृतक संजू त्रिपाठी के पिता, भाई, बहू, दीदी, जीजा समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisment

बता दें कि 14 दिसंबर को दिनदहाड़े सकरी-तुर्काडीह बायपास चौक पर शूटरों ने संजू त्रिपाठी कीगोली मारकर हत्या कर दी थी।  हत्याकांड में शामिल 5 शूटर फरार। बताया जा रहा है कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे और संजू के विवाद करने से परेशान थे परिजन। करीब 2 महीने पहले हत्या का बनाया गया था प्लान। केस में छानबीन में एमपी, यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, छग के 1 हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इस दौरान 1 नग कट्टा, 21 राउंड गोली भी ज़ब्त किए गए। बता दें कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने वारदात की विवेचना आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए 22 सदस्यीय पुलिस की जंबो टीम का भी गठन किया था।

bilaspur cg sanju murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें