Advertisment

LTT-शालीमार एक्सप्रेस 10 दिन के लिए कैंसिल: रायगढ़ मेमू 4 दिन रद्द, आधे रास्ते समाप्त हो जाएंगी 6 ट्रेनें

Chhattisgarh Bilaspur Train Cancelled List 2025 Update: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य की शुरुआत 12 नवंबर से हो गई है। इसके चलते बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें 14 दिनों तक रद्द रहेंगी।

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Train Cancelled List

Bilaspur Train Cancelled List

हाइलाइट्स

  • एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें रद्द
  • 23 नवंबर तक प्रभावित हरेंगी ट्रेनें
  • कुछ ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेंगी
Advertisment

Bilaspur Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य की शुरुआत 12 नवंबर से हो गई है। इसके चलते बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें 14 दिनों तक रद्द रहेंगी। इनमें दो नियमित और दो साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं।

हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चलने वाली शालीमार-एलटीटी-शालीमार नियमित एक्सप्रेस 10-10 दिन और साप्ताहिक एक्सप्रेस 3-3 दिन रद्द रहेंगी। इसी तरह चार ट्रेनें अलग-अलग दिनों में आधे रास्ते से ही समाप्त होकर वहीं से लौट जाएंगी। यह कार्य 23 नवंबर तक चलेगा।

ये ट्रेनें हुई रद्द

  • ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 13 से 23 नवंबर तक।
  • ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक।
  • ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 12, 13 व 19 नवंबर को।
  • ट्रेन नंबर 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 14, 15 व 21 नवंबर को।
  • ट्रेन नंबर 68738 / 68737 बिलासपुर–रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर 13 से 16 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।
Advertisment

बीच रास्त समाप्त होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 18 नवंबर को सांतरा-गाछी स्टेशन ही समाप्त होगी। 20 नवंबर को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सांतरा-गाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 19 नवंबर को सांतरा-गाछी स्टेशन ही समाप्त होगी। यह गाड़ी सांतरा-गाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। यह ट्रेन बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार चौथी लाइन से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, उत्तर और मध्य हिस्सों में शीत लहर की संभावना

पानी की टंकी में मिला 3 दिन पुराना शव: दुर्ग के हजारों घरों में होती रही सप्लाई, हड़कंप, निगम पर लापरवाही का आरोप

Advertisment

Durg Water Tank Dead Body

Durg Water Tank Dead Body: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नगर निगम की लापरवाही की इंतहा हो गई। तीन दिन से पानी की टंकी में शव पड़ा रहा और क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती रही। बुधवार, 12 नवंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब मामला सामने आया। सूचना मिलते ही नगर निगम प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bilaspur news Bilaspur Train Cancelled List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें