Advertisment

Bilaspur Train Cancel News: बिलासपुर रेलवे ने फिर 11 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट

बिलासपुर। Bilaspur Train Cancel News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे ने फिर 11 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के लिए रद्द कर दिया है।

author-image
Bansal News
Bilaspur Train Cancel News: बिलासपुर रेलवे ने फिर 11 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट

बिलासपुर। Bilaspur Train Cancel News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे ने फिर 11 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के लिए रद्द कर दिया है। यह फैसला ट्रैक के रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है। 6 से 10 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया तक चलने वाली ट्रेनें के लिए रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

6 ट्रेनें पहले ही हैं रद्द

बता दें कि रीवा रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य के लिए 3 से 25 अगस्त तक पहले ही 6 ट्रेनें के लिए रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने के चलते इस रूट के रेल यात्रियों के लिए भी परेशानी का समना करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों के लिए किया गया रद्द

-6 से 9 अगस्तः 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द।
-7 से 10 अगस्तः 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसें. स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसें. स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 08729 रायपुर- डोगरगढ़ मेमू पैसें. स्पे. रद्द।
-7 से 10 अगस्त: 08730 गरगढ़ रायपुर मेमू पैसें. स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसें. स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 07809 गोंदिया-कटंगी पैसें. स्पे. रद्द।
-7 से 10 अगस्तः 07810 कटंगी-गोंदिया पैसें. स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसें. स्पे. रद्द।
-6 से 9 अगस्तः 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसें. स्पे. गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द।

यह भी पढ़ें- 

Hindi Current Affairs MCQs: 04 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

Career Advice For PhD Students: नए PHD छात्रों के लिए यहां दिए हैं 5 सलाह, जरूर पढ़ें

Glass Frog: क्या आपने देखा है शीशे की तरह पारदर्शी मेढक, गिरगिट की तरह रंग बदलने में होता है माहिर

इस राज्य ने सभी धर्म के लोगों के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना किया अनिवार्य

Advertisment

Weight Gain Tips: डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ना शुरू हो जयेगा वजन

bilaspur train cancel news, bilaspur railway, bilaspur, canceled 11 trains, train cancel list, train cancel,

bilaspur train cancel train cancel list Bilaspur Railway bilaspur train cancel news canceled 11 trains
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें