/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AscGCt9S-Bilaspur-Train-Accident.webp)
Bilaspur Train Accident
Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार, 6 नवंबर को एकबार फिर अजीब स्थिति बन गई, जब कोरबा मेमू लोकल ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ी आकर खड़ी हो गईं। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यहां बता दें, दो दिन पहले बिलासपुर में ही कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच की यह घटना है। अचानक तीनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की जानकारी मिलने पर यात्रियों में सहम गए। कई यात्री सुरक्षा की वजह से ट्रेन से नीचे उतर आए।
हालांकि रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इस पर बिलासपुर रेलवे जोन के CPRO सुष्कर विपुल विलासराव ने बताया कि यह ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की सामान्य परिचालन है। ये रूटीन प्रक्रिया है। अफवाहों से बचें। यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: CG Police News: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे IG डांगी पर Action, 14 दिन बाद पुलिस एकेडमी से हटाए गए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें